लखनऊ (ब्यूरो)। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो राजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि टोटल 17 कोर्सेज में 124 सीटें खाली हैं। एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। सबसे अधिक सीटें हिस्ट्री और फिजिक्स सब्जेक्ट में हैं। इसके बाद कम्प्यूटर साइंस और हिंदी में सीटें खाली हैं। विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीएचडी एडमिशन के लिए ऑफ लाइन एंट्रेंस एग्जाम होगा। एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट्स को 50 फीसदी माक्र्स लाना जरूरी है। इसके बाद ही स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1500 रुपए फीस जमा करनी होगी। वहीं दिव्यांग स्टूडेंट्स को 750 रुपए फीस देनी होगी।

प्रत्येक कोर्स में खाली सीटें

कोर्स का नाम खाली सीटें

हिन्दी 10

इंग्लिश 9

हिस्ट्री 17

इकोनॉमिक्स 5

पॉलिटिकल साइंस 6

सोशियोलॉजी 5

फाइन आर्ट 2

कॉमर्स 7

मैनेजमेंट 9

लॉ 7

केमिस्ट्री 4

स्पेशल एजुकेशन वीआई 6

स्टैटिक्स 7

फिजिक्स 15

माइक्रोबायोलॉजी 2

कम्प्यूटर साइंस 10

इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी 3