लखनऊ (ब्यूरो)। जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए राजधानी में पांच केंद्र बनाए गए। जिसमें देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस पास कर चुके मेधावियों ने हिस्सा लिया।

एडवांस रहा टफ
परीक्षार्थियों की माने तो जेईई मेंस के मुकाबले एडवांस अधिक टफ रहा। उम्मीद थी कि फिजिक्स से राहत मिलेगी लेकिन सबसे ज्यादा इसी सब्जेक्ट ने परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ाई। रही सही कसर मैथ्स ने पूरी कर दी। इस सब्जेक्ट में पूछे गए घूमावदार सवालों ने परीक्षार्थियों की उलझन बढ़ा दी।

सीधे सवाल भी घूमाकर पूछे
परीक्षार्थियों का कहना था कि मेंस में फिजिक्स, केमेस्ट्री के सवाल सीधे-सीधे पूछे गए थे लेकिन एडवांस में सीधे सवाल भी इतना घूमा दिए गए कि उन्हें सॉल्व करने में समय थोड़ा अधिक लगा।

कई परीक्षार्थी खुश भी नजर आए
कई परीक्षार्थी ऐसे भी रहे, जो पेपर देने के बाद खासे खुश भी नजर आए। ऐसे परीक्षार्थियों का कहना था कि पहले से ही उम्मीद थी कि पेपर टफ आएगा और ऐसा हुआ भी। इन सवालों से साफ हो गया कि हम परीक्षा के लिए कितना तैयार थे।


उम्मीद के मुकाबले पेपर थोड़ा टफ आया। मैथ्स और फिजिक्स ने टेंशन बढ़ाई। हालांकि पूरी उम्मीद है कि बेहतर रैैंक आएगी।
अब्दुल अदनान

मेंस में कई सवाल सीधे-सीधे पूछे गए थे लेकिन एडवांस में तस्वीर बिल्कुल बदली हुई नजर आई। सीधे सवाल भी घूमाकर पूछे गए।
अपूर्व

पहले से ही संभावना थी कि एडवांस का पेपर सॉल्व करना इतना आसान नहीं होगा। मैथ्स के क्वेश्चंस खासे टफ रहे।
आयुष वर्मा

केमेस्ट्री ने थोड़ी राहत दी लेकिन फिजिक्स और मैथ्स ने टेंशन बढ़ा दी थी। फिलहाल पेपर बेहतर गया।
सेजल