- चौक फायर स्टेशन के सामने हुआ हादसा

- दुकानों में रखा सामान भी समा गया खाई में

LUCKNOW

गहरी खाई में पिलर बनाए जाने का खामियाजा कई दुकानदारों को भुगतना पड़ा। अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों ने बताया कि नजूल की जमीन पर यह दुकानें बनी हैं। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि दुकानें वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनीं थीं और मार्केट में एक आफिस भी बना है। दुकानों का किराया दुबग्गा निवासी मिथलेश चौहान वसूल करती हैं।

इनकी दुकानें गिरीं

- लाजपतनगर निवासी कमल की दो दुकानें

- मलिहाबाद निवासी राहुल की एक दुकान

- एसके आटो पा‌र्ट्स

- माली खां सराय निवासी अवनीश अग्निहोत्री की एक दुकान

- चौक निवासी वीरेंद्र की एक दुकान

फोन आते ही उड़ गई नींद

आटो पा‌र्ट्स व्यवसायी कमल, राहुल और अवनीश ने बताया कि सुबह वह सो रहे थे, तभी दुकान के आसपास रहने वालों ने उन्हें फोन किया। फोन रिसीव करते ही उनकी नींद उड़ गई। वह तुरंत दुकान पहुंचे और तबाही का मंजर देख हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि दुकान में काफी सामान और रुपये भी थे। दुकान धंसने से सारा सामान मलबे के साथ खाई में चल गया। व्यापारियों ने बताया कि प्रत्येक दुकान में करीब दो से पांच लाख के करीब का सामान था। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि जहां दुकानें बनी थीं उसकी गहराई काफी अधिक थी। खाई में मिट्टी भी नहीं भरी गई थी। तीन मंजिला ऊंचे पिलर खड़े करके खाई में दुकानें बनाई गई थीं। पिलर भी जर्जर हो चुके थे।