लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू का ट्रामा सेंटर दलालों का अड्डा बन गया है। अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद दलाल यहां सक्रिय रहते हैं। ताजा मामले में सामने आया है कि एक शख्स द्वारा डॉक्टर की वेशभूषा में मरीजों को निजी अस्पताल भेजने का काम किया जा रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में अक्सर दलाल पकड़े जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी से निगरानी और सख्ती का दावा किया जाता है। पर इसके बावजूद यहां के कर्मचारी ही दलालों के साथ मिलकर खेल कर रहे हैं।

दो दिन में मांगी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ, उसको लेकर आरोप है कि एक शख्स डॉक्टर की वेशभूषा में मरीज को निजी अस्पताल ले जाने का दबाव बना रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने चिकित्सा अधिक्षक को जांच के आदेश दिए हैं और दो दिनों में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक, आरोपी संविदा पर नर्स के पद पर तैनात था। उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

***************************************

हाइब्रिड हार्ट सर्जरी कर बचाई बच्चे की जान

केजीएमयू में डॉक्टरों की टीम ने पहली बार सफलतापूर्वक हाईब्रिड हार्ट सर्जरी कर 8 साल के बच्चे की जान बचाने का काम किया है। सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने सफल सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

चार घंटे में की सर्जरी

सिधौली, सीतापुर निवासी 8 वर्षीय मनीष केजीएमयू में सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के साथ आया था, जहां उसे बाल रोग विभाग में प्रो। माला और डॉ। शालिनी की देखरेख में भर्ती कराया गया था। मरीज को सांस और दिल की गंभीर बीमारी थी। जिसपर कार्डियक एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी और पीडियाट्रिक्स विभाग सहित डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई। जिन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी और मेजर मैपका मेजर एओर्टो पल्मोनरी कोलेटरल समस्या को एक साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक है। कार्डिएक एनेस्थीसिया टीम में प्रो। जीपी सिंह व डॉ। करण कौशिक, कार्डियोलॉजी से डॉ। गौरव चौधरी और डॉ। अखिल शर्मा, कार्डिएक सर्जरी टीम प्रो। एसके सिंह, डॉ। सर्वेश कुमार और डॉ। राहुल की टीम ने मिलकर 4 घंटे की सफल ओपन हार्ट सर्जरी की।