लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप जानकीपुरम सहारा स्टेट से पहाड़पुर की तरफ जा रहे हैैं तो जरा सावधानी से जाएं। इसकी वजह यह है कि पिछले करीब डेढ़ साल से यह रोड खतरनाक रूप धारण कर चुकी है। पूरी रोड गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की ओर से कई बार रोड निर्माण की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैैं।

900 मी। की रोड दे रही दर्द

सहारा स्टेट से पहाड़पुर की तरफ जाने वाली रोड की कुल लंबाई 900 मी। है। आलम यह है कि पूरी रोड जर्जर हो चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैैं। जिसकी वजह से वाहन तो दूर, पैदल गुजरना भी दुश्वार हो गया है। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से ये लोगों को नजर नहीं आते, जिसके चलते हादसे होते हैैं।

जानकीपुरम की लाइफलाइन

यह रोड कुर्सी रोड व अन्य संपर्क मार्गों को भी कनेक्ट करती है। जिसकी वजह से इसकी महत्ता बढ़ जाती है। रोजाना करीब आठ से 10 हजार लोग इस रोड से गुजरते हैैं। अच्छा खासा लोड होने के बावजूद इसकी स्थिति बेहतर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो कभी कहा जाता है कि इसको नगर निगम बनाएगा तो कभी एलडीए। हालांकि, अभी यही स्पष्ट नहीं है कि आखिर इसका निर्माण या मेंटीनेंस कौन कराएगा।

बदहाल रोड

1-आए दिन जाम लगता है

2-हादसा होने का खतरा

3-पैदल चलना भी दुश्वार

4-व्हीकल मेंटीनेंस खर्च बढ़ा

बोले लोग

पिछले लंबे समय से रोड की कंडीशन बहुत खराब है। आलम यह है कि पूरी रोड ही गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कई बार रोड निर्माण की मांग की गई लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की ओर से इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। यही मांग है कि जल्द से जल्द रोड मेंटीनेंस कराया जाए ताकि हजारों लोगों को राहत मिल सके।

- विवेक शर्मा, कुर्सी रोड

रोड का मेंटीनेंस जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए। बारिश होने पर तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। रोड पर काबिज गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा रहता है। जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

- आईएस मिश्रा, सहारा स्टेट

उम्मीद थी कि रोड का निर्माण जल्द से जल्द होगा लेकिन इंतजार में डेढ़ साल गुजर गए हैैं और अभी तक रोड निर्माण तो दूर, मेंटीनेंस की दिशा में भी कोई प्रयास नहीं किए गए हैैं। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैैं। रोड का मेंटीनेंस कराए जाने से ही हजारों लोगों को राहत मिल सकती है।

- अजय तिवारी, जानकीपुरम

बदहाल रोड संबंधी मामला संज्ञान में आया है। मौके पर टीम भेजकर स्थिति का आंकलन कराया जाएगा। जल्द से जल्द रोड निर्माण या मेंटीनेंस की दिशा में कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

- डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए