- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता व्योम आहूजा वर्चुअली मिले पीएम मोदी से

LUCKNOW : राजधानी के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता व्योम आहूजा को सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला। व्योम अपने माता-पिता के साथ वर्चुअल रूप से पीएम से कनेक्ट हुए। हालांकि उन्हें सीधे बातचीत न हो पाने का दुख भी हुआ। दरअसल पीएम को वर्चुअल तौर पर सभी बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करना था, लेकिन समय की पाबंदी के चलते सिर्फ छह विजेताओं से ही संवाद कर सके। व्योम ने कहा कि पीएम से प्रेरणा लेकर देश के सम्मान के लिए काम करता रहूंगा। व्योम सीएमएस गोमती नगर कक्षा 7 के छात्र हैं।

पीएम ने ट्वीट कर की सराहना

पीएम नरेंद्र ने सोमवार को व्योम आहूजा की ट्वीट कर सराहना की। व्योम ने इंडिया बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में 28 राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए हैं, इनमें से अधिकांश स्मरण शक्ति और अन्य संगीत के क्षेत्र में हैं। व्योम ने एशिया बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में भी तीन रिकॉर्ड बनाए हैं। व्योम को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है। मां दीया आहूजा ने बताया कि हर अवार्ड व्योम का हौसला बढ़ाता है।

बाक्स

कुछ विशेष रिकार्ड

-नौ साल की उम्र में नौ संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले सबसे छोटे उम्र के वादक

-सबसे कम उम्र में मकाऊ टॉवर में दुनिया के सबसे ऊंचे बंजी जं¨पग प्वाइंट से बंजी जं¨पग

-शतरंज बोर्ड पर शूरवीर चाल के साथ एक एल्गोरिदम बनाने का व‌र्ल्ड रिकार्ड