- शहर के मेन बाजारों में भीतर नहीं ले जा सकेंगे वाहन

- जिन मार्केट में पार्किग सुविधा नहीं है, वहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की अपील

- त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने खींचा खाका

LUCKNOW : फेस्टिव सीजन में शहर के बाजारों में सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। त्योहारों पर लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचेंगे और खरीदारी करेंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह की समस्या न हो और वह जाम में न फंसे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने न केवल लोगों से अपील की है बल्कि सभी पांचों जोन के पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया हैं।

ऐसे एक्टिव रहेगी पुलिस

- भीड़ भाड़ वाले इलाके खासतौर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन संवेदनशील स्थानों को चिन्हित उन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, फायर सर्विस और एलआईयू को भी सर्तक किया गया।

- त्योहार के दौरान किसी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव को लेकर भी सभी अधिकारियों को सर्तक किया गया।

- पांचों जोन में अफसर क्षेत्र में ड्यूटी चार्ट बनाकर नियमानुसार ड्यूटी तैनात करेंगे।

- स्थानीय स्तर पर व्यापारियों से संवाद के लिए बैठक के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर परिस्थितियों के अनुरुप बाजारों की सुरक्षा के संबंध में योजना तैयार कर रहे।

- पूर्व में हुई घटना को लेकर पुलिस, फायर ब्रिगेड को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।

- कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए

- शहर के अंदर व शहर के बाहरी इलाकों में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखी जा रही

- शॉपिंग मॉल व बाजारों में आने वाले लोगों पर सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी व एलआईयू की तैनाती की गई

- मंदिर, मस्जिद व महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मोबाइल टीम लगाई गई, जो सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ी होगी

- बाजारों में बैरियर लगाकर वाहनों की इंट्री रोका जाएगा

- व्यस्त बाजार व ज्वेलरी मार्केट में आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कराई जाएगी

- अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कमिश्नरेट साइबर सेल निगाह रखेगी

इन बाजारों में जाने से पहले रहिए अलर्ट

यहां नहीं जा सकेंगे

- चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बायें मेफेयर तिराहा, अलका तिराहा, वाहन लीला सिनेमा रोड, सप्रू मार्ग, शहजनफ रोड, सिकंदरबाग चौराहे से होकर जा सकेंगे

- लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से होते हुए बायें मेफेयर हजरतगंज की तरफ, दायें डनलफ होते हुए सहारा मॉल की तरफ जा सकेंगे।

- सप्रू मार्ग से डनलफ तिराहा बायें बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज दाहिने सहारा मॉल होते हुए शहनजफ रोड होकर जा सकेंगे

- सिकंदरबाग से शहनजफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बायें डनलफ, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए मेफेयर हजरतगंज सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे।

इसका रखें ध्यान

- हजरतगंज बाजार में खरीददारी करनी है तो अपना वाहन लीला सिनेमा रोड से मल्टीस्टोरी पार्किग के पिछले गेट से वाहन पार्क कर पार्किग के अगले गेट (मोतीमहल साइड) से पैदल निकलकर जा सकेंगे।

- इसके अलावा चौक, भूतनाथ, गोमती नगर समेत अन्य इलाकों में जहां लोग बाजारों के आस-पास संबंधित पार्किग का यूज करें और अपने वाहन वहां खड़े करके बाजार में इंट्री करें।

- जिन मार्केट में पार्किग की सुविधा नहीं है, वहां लोगों से अपील की गई है कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें ताकि जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके।