- कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात

- जेसीपी लॉ एंड आर्डर बनाए गए नोडल इंचार्ज

LUCKNOW : वैक्सीनेशन के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम का नोडल इंचार्ज जेसीपी लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा को बनाया गया है। इसके अलावा पांच एडीसीपी और 14 एसीपी को वैक्सीनेशन के लिए जोनल अधिकारी बनाया गया है।

जेसीपी ने किया निरीक्षण

जेसीपी लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने बुधवार को एडीसीपी प्रोटोकॉल और एसीपी चौक के साथ कोविड 19 राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर सेंटर यूसीएचसी वजीरगंज और जिला स्तरीय केंद्र ऐशबाग का निरीक्षण नोडल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ किया। जेसीपी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से स्टोरेज और परिवहन संबंधी जानकारी ली। साथ ही फोर्स की उपलब्धता और सतर्कता के बारे में उन्हे बताया।

एक नजर में फोर्स की तैनाती

05 - एडीसीपी - कानून व्यवस्था प्रभारी अधिकारी

14 - एसीपी - वैक्सीनेशन के जोनल पुलिस अधिकारी

56- एडिशनल इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर - वैक्सीनेशन सेंटर के सेक्टर अधिकारी

वैक्सीन स्टेट स्टोरेज सेंटर वजीरगंज

01- सब इंस्पेक्टर

02 - कांस्टेबल

01- प्लाटून पीएसी

डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोरेज सेंटर

01- सब इंस्पेक्टर

02 - कांस्टेबल

01- प्लाटून पीएसी

रीजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर

01- सब इंस्पेक्टर

02 - कांस्टेबल

02- सेक्शन पीएसी

16 कोल्ड चेन प्वाइंट व नोडल चिकित्सालय

- 64 सशस्त्र सिपाही

वैक्सीनेशन टीम के सहयोग में पुलिस फोर्स

189 - सिपाही

189 - होमगार्ड

वैक्सीनेशन सेंटर में कानून व्यवस्था की ड्यूटी

56 - सब इंस्पेक्टर

63 - हेड कांस्टेबल

77 - कांस्टेबल

38 वैक्सीन डिलीवरी वाहन की सुरक्षा

36 - सशस्त्र सिपाही

01 - पुलिस स्कोर्ट

लखनऊ ग्रामीण इलाके में

वैक्सीनेशन टीम (11) के सहयोग में पुलिस बल

11 - कांस्टेबल

11 - होमगार्ड

वैक्सीनेशन केंद्र पर कानून व्यवस्था ड्यूटी

05- सब इंस्पेक्टर

05 - हेड कांस्टेबल

07 - कांस्टेबल