लखनऊ (ब्यूरो)। सात जून के कैसरबाग कोर्ट रूम में जीवा की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वकीलों ने आरोपी विजय को पकड़कर उसकी पिटाई की थी। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया था कि नेपाल के एक माफिया के कहने पर उसने जीवा की हत्या की है। इस बीच तबीयत अधिक बिगडऩे पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब उसकी सेहत में सुधार हो गया है तो पुलिस रिमांड में लेकर हत्याकांड की जड़ तक जाना चाहती है।

मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नेपाल के माफिया का नाम लिया था, जिसका भाई आतिफ लखनऊ जेल में रंगदारी मांगने के आरोप बंद था। जीवा और आतिफ की रंजिश की वजह से आरोपी को नेपाल में जीवा को मारने की सुपारी मिली थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद नेपाल रवाना होगा, ताकि इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जा सके। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को अवकाश होने की वजह से कोर्ट में अर्जी नहीं लगाई जा सकी है। अब सोमवार को आरोपी के रिमांड के लिए अर्जी लगाई जाएगी।

आरोपी के साथ आए दूसरे शख्स की तलाश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी विजय के साथ और भी लोग थे। ये कैसरबाग बस अड्डे से कोर्ट पहुुंचे थे। पुलिस ने कैसरबाग से कोर्ट तक लगे कई सीसीटीवी की फुटेज खंगाली हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी संग के एक शख्स फुटेज में कैद हुआ है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब इसे तलाश रही है।