लखनऊ (ब्यूरो)। जिले में 0-5 साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का छह दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुरू हो रहा है। शुक्रवार को डीएम कार्यालय सभागार में डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पल्स पोलियो अभियान के सघन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर नगर मजिस्ट्रेट गरिमा स्वरूप ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।

टीमें बनाई गई हैं

बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने बताया कि 28 मई से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में कुल 7,33,013 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 2,783 बूथ बनाए गए हैं। यह बूथ सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन व अन्य चयनित स्थानों पर लगाए जाएंगे। 29 मई से दो जून तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर 0-5 साल तक की आयु के बच्चों को दवा पिलाएंगे।

*****************************************

बिन एक्सपर्ट कैसे मिले बच्चों को पूरा इलाज

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में कैंसर ग्रसित बच्चों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि ट्रीटमेंट के लिए यहां डॉक्टरों की टीम ही नहीं है। जिसकी वजह से ऐसे मरीजों को दूसरे सेंटर इलाज के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अधिकारियों की माने तो जल्द ही नई फैकल्टी की भर्ती की जाएगी।

जल्द दूर होगी कमी

कैंसर संस्थान में बड़े से लेकर बुजुर्ग कैंसर मरीजों के लिए समुचित इलाज का दावा किया जाता है। पर इसके बावजूद मरीजों को इलाज का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। खासतौर पर कैंसर ग्रसित बच्चों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, यहां पर पीडियाट्रिशियन जरूर है, पर पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजिस्ट नहीं है। संस्थान के सीएमएस डॉ। अनुपम वर्मा ने बताया कि बच्चों के विभाग में अभी एक्सपर्ट की कमी है। पर जल्द ही उसको दूर कर लिया जायेगा।