- बिजली विभाग ने केंद्रों में कार्यरत कर्मियों के नहीं जारी किए पास

LUCKNOW : बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि इस बार मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ई-सुविधा के कर्मियों को पास जारी नहीं किए गए हैं। इसके चलते राजधानी के ई-सुविधा केंद्र बंद हैं। गुरुवार सुबह सात बजे के बाद ही ई-सुविधा केंद्र खुल सकेंगे।

निकल रही लास्ट डेट

नियमित रूप से 75 ई-सुविधा केंद्रों में हजारों उपभोक्ता बिल जमा करने के साथ ही गृहकर, आय जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे काम कराते थे। बिल जमा न होने से उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने का डर सताने लगा है। क्योंकि बिल जमा नहीं हो पा रहे हैं और अंतिम तिथि निकली जा रही है। खास बात है कि अवर अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक इससे अनजान हैं। उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता तो कनेक्शन कट जाएगा, लेकिन जब ई-सुविधा केंद्र बंद हैं तो कैसे जमा करें, इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। अब छह मई की सुबह तक साप्ताहिक बंदी होने से ई-सुविधा केंद्र बंद रहेंगे। वहीं मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार को भी संबंधित अधिशासी अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं ने ई-सुविधा केंद्र बंद होने की सूचना नहीं दी।

बाक्स

पिछले साल खुले थे केंद्र

वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान केंद्र खोले गए थे। भले एक काउंटर खुलता था, लेकिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काउंटर खुलता था। पुलिस भी बिजली बिल जमा करने वालों को नहीं रोकती थी।