- पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी मांग

LUCKNOW: कोविड से निधन पर बिजली कर्मियों को 50 लाख रुपये मुआवजे के रूप में मिलें। यह मांग पावर ऑफिसर्स एसोशिएसन की ओर से ऊर्जा मंत्री से की गई है। उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आरपी केन ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से शक्तिभवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपते हुए कहा कि बिजली आवश्यक सेवाओं का अंग है। वर्तमान में जब पूरे प्रदेश में कोरोना संकट का कहर है, सभी बिजली कार्मिक, अभियंता, संविदा कर्मी बेहतर बिजली व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर बिजली अभियंता, कार्मिक और संविदा कार्मिकों का कोरोना से निधन भी हुआ है और कई अभी क्रिटिकल हालत में हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली कार्मिकों चाहे वे नियमित हों या संविदा पर कोरोना से निधन पर उन्हें फ्रंट लाइन वॉरियर मानते हुए 50 लाख का भुगतान कराने की व्यवस्था लागू कराई जाए। वहीं जो क्रिटकल हैं, उन्हे आसानी से अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था भी कराई जाए। ऊर्जा मंत्री ने एसोसिएसन के प्रस्ताव को उचित बताते हुए तुरंत अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को कोविड महामारी के मद्देनजर कार्मिकों के हित में उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।