- प्रतापगढ़-कानुपर-लखनऊ के बीच चलेगी ट्रेन

- दो फरवरी से प्रतापगढ़ से चलेगी ट्रेन

LUCKNOW : चारबाग से कानपुर की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रहा है। रेलवे लखनऊ से कानपुर के बीच इंटरसिटी स्पेशल की शुरुआत एक फरवरी से करेगा। अभी तक यात्रियों के पास लखनऊ से कानपुर जाने के लिए कोई भी दैनिक ट्रेन नहीं है। एक फरवरी को पहली ट्रेन कानपुर से चलेगी जबकि दो फरवरी से प्रतापगढ़ से ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी। रेलवे कानपुर सेंट्रल से प्रतापगढ़ के बीच कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन कानपुर से एक फरवरी से चलेगी। ट्रेन 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर से शाम 5:35 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल का संचालन दो फरवरी से प्रतापगढ़ से सुबह 4:25 बजे होगा और ट्रेन उसी दिन सुबह 9:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में उन्नाव, लखनऊ, निगोहां, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, जैस, कासिमपुर, गौरीगंज, अमेठी, अंतू तथा चिलबिला स्टेशनों पर रुकेगी।

कानपुर जाने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत

चारबाग से कानपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में हैं। हजारों की संख्या में दैनिक यात्री भी लखनऊ से कानपुर के बीच सफर करते हैं। इससे पहले कानपुर जाने के लिए यात्री महंगे किराये वाली स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर बसों से सफर कर रहे थे लेकिन अब इंटरसिटी ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, लखनऊ से प्रयागराज संगम के लिए चार ट्रेनें चल रही हैं। इसमें लखनऊ से स्पेशल ट्रेन के साथ तीन पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से रायबरेली होते हुए प्रयागराज संगम तक जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिली है।