लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार से प्रिकॉशनरी डोज लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। जहां केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, बलरामपुर, सिविल अस्पताल समेत अन्य जगहों पर वैक्सीन की बूस्टर यानि प्रिकॉशनरी डोज लगाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में में लोग हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हुए। हर कोई कोरोना के खिलाफ जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए आतुर दिखा। जिला इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक सोमवार को कुल 49,311 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसमें 4,040 को प्रिकॉशनरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिनको जो वैक्सीन पहले लगी चुकी है, उसी की थर्ड डोज लगाई गई है। सभी लाभार्थियों से अपील है कि जिनको दूसरी वैक्सीन लगे 9 माह से अधिक हो चुका है, वो आगे आकर अपनी प्रिकॉशनरी डोज जरूर लगवाएं।

किशोरों में बढ़ रहा आंकड़ा
वहीं 15-18 वर्ष के किशोरों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार तेज बना हुआ है। सोमवार को 13,026 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। सभी को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा अन्य में 14,171 को पहली डोज और 18,074 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है इसलिए जिनको वैक्सीन लगनी है, वो जरूर वैक्सीन लगवाएं।
डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर

कोरोना के खतरे को देखते हुए थर्ड डोज लगवाना बेहद जरूरी है। इसलिए जो भी लाभार्थी हैं वो आगे आकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन जरूर लगवाएं।
प्रो एमएलबी भट्ट

वैक्सीन की मदद से आप कोरोना के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। थर्ड डोज भी आपको कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए जो भी लाभार्थी हैं वो वैक्सीन जरूर लें।
प्रो ज्योत्सना अग्रवाल

कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशनी डोज बेहद जरूरी है। क्योंकि हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा है। इसलिए हर किसी को तय समय पर अपनी थर्ड डोज जरूर लगवानी चाहिए।
डॉ। संदीप तिवारी