लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है। 25 मई को बीबीडी विश्वविद्यालय में ओपनिंग सेरेमनी के साथ इसकी शुरुआत होगी। तीन जून तक चलने वाले यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 मई को देशभर से विभिन्न खेलों के ढाई हजार दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ पहुंचेंगे।

भव्य ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी
बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अपर मुख्य सचिव खेल और युवा कल्याण डॉ। नवनीत सहगल ने बुधवार को ओपनिंग सेरेमनी स्थल समेत वेन्यू का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गेम्स में हिस्सा लेने के लिए आ रहे महिला और पुरुष खिलाडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जहां इवेंट होने हैं ऐसे सभी स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। खेल की सभी स्पर्धाओं के लाइव प्रसारण के लिए शहर में आठ एलईडी स्क्रीन लगेंगे। डॉ। सहगल के मुताबिक, वेन्यू के आसपास स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से अस्पताल भी चिह्नित किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी में इंडिया खेलेगा और देश देखेगा।

यहां रुकेंगे खिलाड़ी
- व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, ललित उपाध्याय और अभिनेता राहुल बोस की भी मदद ली जा रही है।
- लखनऊ में देशभर से ढाई हजार खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था बीबीडी यूनिवर्सिटी, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में होगी।
- इनमें 1250 पुरुष और 1250 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसके लिए परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- खिलाडिय़ों के कमरे में कंट्रोल रूम का नंबर दर्ज होगा और किसी प्रकार की जरूरत पर संपर्क किया जा सकेगा।

यहां होंगी प्रतियोगिताए
बीबीडी में मलखंभ, जूडो, आर्चरी के अलावा बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं होंगी। इकाना स्पोर्ट्स सिटी में वॉलीबॉल और फेंसिंग के अलावा फुटबॉल (गर्ल्स) व टेनिस के मैच होंगे। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में रग्बी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और हॉकी के मैच होंगे।

जीएसआई की तरह होगा भव्य आयोजन
यूपी के चार शहरों में 25 मई से तीन जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां बुधवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने परखीं। उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इन गेम्स का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह ही भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व नोएडा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रंग में रंगे होंगे। यहां 25 बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे और सजीव प्रसारण होगा।

आयोजन स्थल पर बनेंगे अस्पताल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चारों शहरों के आयोजन स्थल पर छोटे-छोटे अस्पताल बनाए जाएंगे। यहां चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सामान्य दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। आयोजन स्थल के आसपास के अस्पताल भी चिह्नित किए जा रहे हैं, जिनका जरूरत पडऩे पर प्रयोग किया जाएगा। एंबुलेंस भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगी। इन चारों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

200 कैडेट व 1,500 वालंटियर्स करेंगे मदद
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करने आ रहे खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए 200 एनसीसी कैडेट, 1,500 वालंटियर्स और 42 लाइजन आफिसर लगाए गए हैं। ये खिलाडिय़ों की मदद करेंगे।