लखनऊ(ब्यूरो)। डीएम ने स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड टीकाकरण, कोविड प्रबंधन व डेंगू की रोकथाम के संबंध में गुरुवार को एक बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि 27 सितंबर 2021 को महा-टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को दोगुना किया गया है। हर अर्बन यूनिट के लिए दो हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव में क्लस्टर अप्रोच करते हुए प्रति क्लस्टर 1000 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया।

हर ब्लॉक में एक सीनियर अधिकारी
डीएम ने बताया कि प्रत्येक ब्लाकवार एक-एक सीनियर नोडल अधिकारी को अपने ब्लाक में कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण के दिन सभी बीडीओ द्वारा अपने अपने ब्लाक के डेटा एंट्री ऑपरेटर की मॉनिटरिंग की जाएगी। 25 सितंबर को सभी डेटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग करना सुनिश्चित कराया जाएगा।
बच्चे भरवाएंगे फॉर्म
स्कूलों और पेरेंट्स के माध्यम से भी टीकाकरण के संबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को एक फॉर्म भेजा जाए। इस फार्म को स्कूल के सब बच्चों को दिया जाए। जिसे बच्चे अपने घर लेकर जाएंगे और पेरेंट्स से उसको भरवा कर स्कूल में जमा करेंगे। जिससे पता चल जाएगा कि किस घर में कितने लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

मेहमानों पर विशेष नजर
डीएम ने बताया कि फिलहाल अब जो संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से अधिकतर बाहर से आए लोगों से संबंधित हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर क्यूआर स्कैनर की व्यवस्था कराई जाए जिससे फर्जी कोविड रिपोर्ट की जांच हो सके और कोविड रिपोर्ट का क्रॉस वैरीफिकेशन हो। कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनके मोबाइल में ऐप इंस्टाल करना सुनिश्चित कराया जाए ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके।

कानपुर रोड पर फोकस
डीएम ने बताया कि अधिकतर डेंगू से संबंधित मामले कानपुर रोड की तरफ से आ रहे हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए।