लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट में होने वाली छठ पूजा की तैयारी को जायजा मंडलायुक्त रोशन जैकब, एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने लिया। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।

साफ-सफाई के दिए निर्देश

गोमती नदी के पानी को साफ करने के लिए उसमें जाल डाला जाएगा ताकि गंदा पानी ना आये। साथ ही नाव लगाकर गोताखोरों के माध्यम से उसकी सफाई की जाएगी ताकि छठ पूजा के लिए स्वच्छ जल मिल सके। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने बताया कि छठ पूजा लगभग 110 जगहों पर होती है। पूरे लखनऊ में लगभग 18 लाख लोग इस वर्ष छठ पूजा करेंगे। वहीं, डीएमने भी बैठक में सभी विभागों को कहा कि छठ घाट की सफाई करें और जो भी जरूरत है, उसको पूरा करें। पुलिस बल, फॉगिंग की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, चिकित्सा कैंप आदि सभी वाहन व्यवस्था की जाए। वहीं, 19-20 नवंबर को होने वाली छठ पूजा में सीएम योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री एके शर्मा आदि के उपस्थित होने की संभावना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा सभी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। 150 से ऊपर लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ये कार्यक्रम 19 तारीख को दोपहर 3 बजे शुरू होंगे और 20 तारीख को रात 8 बजे समापन होगा। छठ पूजा बहुत कठिन त्यौहार है। इसमें महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रहती हैं। इसके अलावा, सफाई अभियान में समाज के मनोज सिंह, अंबरीश राय, हनुमान यादव, विजय यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित होकर श्रमदान कर छठ घाट एवं गोमती की सफाई कर स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का 20 नवंबर की सुबह समापन होगा।