लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। सोमवार डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह और अगले दिन मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस शहर के अलग-अलग कई रूटों में बदलाव किया है। डीसीपी ट्रैफिक ह्देश कुमार ने बताया कि वीआईपी के अगमन पर वैकल्पिक मार्गों पर किसी प्रकार के वाहन ठेले, खुमचे आदि नहीं लगाए जायेंगे। इमरजेंसी सेवाओं डायवर्ट रूट पर छूट रहेगी। यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्ति तक रहेगा। ऐसे में किसी को ट्रैफिक संबंधित कोई समस्या है तो 9454405155 पर संपर्क कर सकता है।

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

- अमौसी मोड़ से आने वाले वाहन एयरपोर्ट बैरियर तिराहे से वीआईपी गेट नहीं जा पायेंगे। यह इंटर नेशनल डोमेस्टिक होकर जायेंगे।

- कानपुर से वाहन शहीद पथ नहीं जा पायेंगे, यह पुरानी चुंगी, पिकेडली, बराबिरवा होकर जायेंगे।

- रायबरेली तेलीबाग, सुल्तानपुर रोड, पिकप पुल, कमता चिराहे से शहीद पथ पर नहीं जा पायेंगे। यह पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा, अर्जुनगंज बाजार कैंट, न्यू हाईकोर्ट मोड़ पॉलीटेक्निक चौराहा होकर जायेंगे।

- चिनहट तिराहा से कठौता और तखवा चौराहा नहीं जा पायेंगे। वाहन न्यू हाईकोर्ट मार्ग, पॉलीटेक्निक होकर जायेंगे।

- हनीमैन चौराहे से तखवा नहीं जा पायेंगे, यह हुसड़िया चौराहा या सहारा हास्पिटल होकर जायेंगे।

- बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर नहीं जायेंगे, वाहन गोल्फ क्लब लालबहादुर शास्त्री चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर जायेंगे।

- डीसएसओ चौराहे से राजभवन की ओर मार्ग बंद रहेगा। यहां वाहन पार्क रोड, सिसेण्डी, लालबहादुर शास्त्री चौराहा होकर जायेंगे।

रोडवेज बस व सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था

- कानपुर रोड से शहीद पथ पर जाने वाली रोडवेज व सिटी बसें रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ से शहीदपथ पर नहीं जायेंगे। यह बाराबिरवा चौराहा होकर जायेंगे।

- उतरेटिया, सुल्तानपुर रोड, कमता और चिनहट तिराहे से कशैता चौराहा, तखबा व शहीद पथ नहीं जायेंगी। यह पीजीआई, तेलीबाग, अहिमामऊ, कैंट, विजयीपुर अंडरपास, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, समतामूलक चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा होकर जायेंगे।

- हनीमैन चौराहे से तखबा नहीं जाकर बसें हुसड़िया चौराहा होकर जायेंगे।

- बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन जाने वाली बसें लालबत्ती या गोल्फ क्लब होकर जायेंगी।

- हजरतगंज चौराहे जाने वाली बसें डीएसओ, राजभवन न जाकर सिकंदराबाग या रॉयल होटल होकर जायेंगी।

- गांधी सेतु 1090 से होकर गुजरने वाली बसें, दैनिक जागरण चौराहा या सिकंदराबाग चौराहा होकर जा सकेंगी।

राष्ट्रपति के आने से पहले जगमगाया शहीद पथ

राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहीद पथ की तस्वीर बदल सी गई है। नगर निगम की ओर से पूरे शहीद पथ पर डिवाइडर्स पर रंग रोगन कराने के साथ ही 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स को रिप्लेस किया गया है। इसके साथ ही शहीद पथ के दोनों तरफ सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए गए हैैं।

मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने शहीद पथ, एयरपोर्ट व आईजीपी कार्यक्रम स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करें। उन्होंने एलडीए, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे साज-सज्जा के कार्यों की सराहना की। मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में लाइटिंग के कार्यों को खूबसूरती के साथ मेंटेन करते हुए व्यवस्थित रखें साथ ही पूर्व में किए गए हॉर्टिकल्चर कार्यों को भी एलडीए व नगर निगम द्वारा व्यवस्थित रखा जाए।

व्यू कटर ठीक किए जाएं

मंडलायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेतु निगम ब्रिज के कुछ स्थानों पर व्यू कटर उजड़े हैं, उनको तत्काल ठीक करें। एनएचएआई द्वारा शहीद पथ पर जो रेलिंग बदली जा रही है, उसमें तेजी लाई जाए। लेसा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग करते हुए अव्यवस्थित लाइटों एवं झालरों को सही करा लिया जाए।