लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान खूनी मांझा से व्यापारी वर्ग भी जुड़ चुका है। व्यापारियों का भी मानना है कि चाइनीज मांझे पर लगाम जरूरी है। इससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। व्यापारी वर्ग ने भरोसा दिलाया है कि वे अपने संगठन के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाएंगे और चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे। व्यापारियों ने यह भी भरोसा दिया है कि वे लोग अपने स्तर से भी जागरुकता अभियान चलाएंगे, जिससे चाइनीज मांझे की समस्या को दूर किया जा सके।

त्योहारों के आसपास खतरा

अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में चाइनीज मांझे का खतरा भी दोगुना हो गया है। जैसे जैसे दीपावली नजदीक आएगी, पतंगबाजी में मांझे का यूज बढ़ जाएगा। जिससे साफ है कि लोगों के लिए खतरा का ग्राफ भी खासा ऊपर हो जाएगा। ऐसे में मांझे से बचने के लिए अभी से ही कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।

मार्केट्स में चलेगा जागरुकता अभियान

त्योहारों के आसपास व्यापारियों की ओर से मार्केट एरिया में जागरुकता अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। अगर मार्केट में पतंग की दुकानें लगती हैैं तो उनके दुकानदारों को चाइनीज मांझा न रखने के लिए जागरुक किया जाएगा साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से ये मांझा लोगों की जिंदगी के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। व्यापारियों की ओर से मार्केट एरिया में बैनर पोस्टर आदि लगाकर भी चाइनीज मांझा यूज न करने संबंधी अपील की जाएगी।

जिम्मेदारों को भी होना होगा एक्टिव

व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे को चाइनीज मांझे को लेकर एक्टिव होना होगा। व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाएं साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित किया जाए, जहां चाइनीज मांझा तैयार किया जा रहा है।

चाइनीज मांझा हर किसी की जिंदगी के लिए बड़ा खतरा है। हम अक्सर ऐसे हादसों के बारे में सुनते रहते हैैं, जो चाइनीज मांझे के कारण होते हैं। यह बात स्पष्ट है कि चाइनीज मांझा बैन है, फिर भी इसका धड़ल्ले से यूज किया जाता है। यही अपील है कि पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का यूज न करें, जिससे दूसरों की जिंदगी खतरे में पड़े।

-देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडल

त्योहारों के आसपास पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का यूज बढ़ जाता है, जो बेहद खतरनाक है। किसी भी कीमत पर चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं होनी चाहिए। चाइनीज मांझे के कारण लोगों को अपनी जिंदगी तक से हाथ धोना पड़ता है। मैैं अपने स्तर से तो जागरुकता अभियान चलाऊंगा ही साथ ही जिम्मेदारों को भी इस तरफ ध्यान देना होगा।

-संजय गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडल

पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का यूज नहीं किया जाना चाहिए। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। पक्षियों के लिए भी चाइनीज मांझा जानलेवा है। हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का यूज न करे। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलना चाहिए।

-जावेद बेग, अध्यक्ष, निशातगंज व्यापार मंडल