लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के प्रमुख आठ चौराहों के आसपास सामने आने वाली जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों के आसपास ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर या डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत मटियारी और चिनहट चौराहे से की जाएगी और इस संबंध में कार्ययोजना भी तैयार की जा चुकी है। इसके साथ ही कई चौराहों के आसपास फुटपाथ के साइज को भी छोटा किया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या न आए।

ये हैैं आठ चौराहे

पहले चरण में जो आठ चौराहे चिन्हित किए गए हैैं, उनमें चिनहट, मटियारी, कपूरथला, अल्कापुरी, महानगर, सिकंदरबाग, परिवर्तन चौक, आलमबाग शामिल हैं। इन चौराहों पर मुख्य फोकस करने की वजह यही है कि ये सभी व्यस्त चौराहे हैैं और यहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैैं। प्रॉपर व्यवस्थित न होने की वजह से इन चौराहों पर अक्सर जाम की समस्या सामने आती है।

जलभराव भी होता है

इन चौराहों के आसपास पानी भरने से जाम की समस्या भी विकराल हो जाती है साथ ही हादसे का भी डर रहता है। इन चौराहों के आसपास होने वाले जलभराव की प्रमुख वजह ड्रेनेज सिस्टम का न होना और चौराहों के आसपास फुटपाथ का आकार ज्यादा बड़ा होना है। इसके साथ ही ब्लैक टॉप के लिए पर्याप्त स्पेस न होना है। अगर इन प्वाइंट्स पर काम शुरू कर दिया जाए तो यहां जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

ये होता है ब्लैकटॉप

सभी चौराहों के आसपास ब्लैकटॉप होता है। इसे खाली स्पेस कहा जाता है। राजधानी में ज्यादातर चौराहों पर यह लगभग खत्म हो चुका है। जिससे जाम की समस्या आती है। साथ ही ड्रेन न होने से जलभराव भी होता है। कई चौराहों के आसपास ब्लैक टॉप के स्पेस पर अतिक्रमण की समस्या भी है। वहीं कई चौराहों का साइज बढ़ाए जाने से ब्लैक टॉप स्पेस नदारत हो गया है। अब इसी स्पेस को मेनटेन करने की तैयारी की जा रही है।

ये कदम उठाए जाएंगे

1-चौराहों के आसपास सौंदर्यीकरण

2-ब्लैकटॉप स्पेस मेनटेन किया जाना

3-ग्रीन बेल्ट को शिफ्ट किया जाना

4-प्रॉपर लाइटिंग

5-अतिक्रमण हटाया जाना

फुटपाथ का स्पेस भी होगा कम

मटियारी, चिनहट समेत अन्य चौराहों के सर्वे में यह भी जानकारी सामने आई है कि फुटपाथ का स्पेस अधिक है। जिससे ब्लैक टॉप स्पेस पर असर पड़ रहा है। ऐसे में सबसे पहले मटियारी और चिनहट चौराहे के आसपास फुटपाथ के स्पेस को कम किया जाएगा। जिससे इन दोनों चौराहों पर जाम और जलभराव की समस्या दूर हो सके।

अन्य चौराहों पर सर्वे

इन चौराहों के साथ-साथ नगर निगम की ओर से अन्य चौराहों का भी सर्वे कराया जा रहा है। जिससे अन्य चौराहों पर भी जरूरत के हिसाब से कदम उठाए जा सकें और उन्हें जाम फ्री चौराहा बनाया जा सके। सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि वहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या कितनी है। इसके आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे। पहला फोकस तो यही है कि किसी भी चौराहे के आसपास ब्लैक टॉप संबंधी समस्या सामने न आए।

मटियारी, चिनहट समेत कई अन्य चौराहों पर फुटपाथ के स्पेस को यथासंभव करके ब्लैक टॉप को बढ़ाया जाएगा। चौराहों के आसपास ड्रेन सिस्टम भी डेवलप किया जाएगा। कई अन्य चौराहों का भी सर्वे कराया जा रहा है। जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त