लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाले ऐशबाग वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले बिल्लौचपुरा में एक ट्रांसफॉर्मर खुला पड़ा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के लिए हर पल खतरा बना रहता है। इसी ट्रांसफॉर्मर के आसपास बच्चे भी खेलते रहते हैैं, जिसकी वजह से स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर के चारों तक जाल लगाया जाए।

कनेक्टिंग रोड की स्थिति खराब

इसी वार्ड के अंतर्गत आने वाली भदेवा रोड की बात की जाए तो यह रोड बेहद महत्वपूर्ण है। यह रोड नक्खास और हैदरगंज एरिया को सीधे कनेक्ट करती है। मुख्य मार्ग होने के बावजूद यहां पर वेस्ट के ढेर नजर आते हैैं। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां से रोजाना तीन से चार हजार लोगों का मूवमेंट रहता है।

नालियां चौड़ी फिर भी गंदगी की भरमार

ऐशबाग वार्ड के अंतर्गत ही आने वाली वॉटर वर्क्स रोड की बात की जाए तो यहां दोनों तरफ नालियां तो चौड़ी हैैं, लेकिन प्रॉपर सफाई न होने की वजह से नालियों का पानी बैकफ्लो करता है। जिसकी वजह से रोड पर कई बार नालियों का पानी आ जाता है। परिणामस्वरूप लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग कई बार नालियों की प्रॉपर सफाई किए जाने की मांग कर चुके हैैं, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जाए।

ये कदम उठाए जाएं

1-प्रॉपर वेस्ट कलेक्शन

2-नालियों की सफाई

3-रोड मेंटीनेंस

4-खाली प्लॉट्स पर फोकस

5-जलनिकासी की व्यवस्था

पुल की सर्विस लेन भी बदहाल

ऐशबाग पुल की बात की जाए तो अगर आप यहां सर्विस लेन से गुजर रहे हैैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि यहां पर सर्विस लेन की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। प्रॉपर मेंटीनेंस न होने की वजह से सर्विस लेन पर पानी भर जाता है। जिसकी वजह से जाम की समस्या तो सामने आती ही है साथ में हादसा होने का भी डर बना रहता है। अगर सर्विस लेन की कंडीशन बेहतर हो जाए तो साफ है कि यहां से गुजरने वाले स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

बोले लोग

1-रोड की कंडीशन पर फोकस किया जाना चाहिए। अगर रोड खराब है तो उसका तत्काल मेंटीनेंस कराया जाना चाहिए, ताकि हर किसी को राहत मिले।

अजहर

2-खुला ट्रांसफॉर्मर खतरे का सबब बना हुआ है। बिजली विभाग को जल्द से जल्द इसकी जाली को दुरुस्त किया जाना चाहिए।

उवैस

3-वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो भवन स्वामियों को राहत मिलेगी और किसी को भी इधर-उधर वेस्ट नहीं फेंकना पड़ेगा।

डॉ। लईक हसन

4-नालियों की भी प्रॉपर सफाई किए जाने की जरूरत है। अगर नालियां साफ नहीं होती है तो जलभराव की समस्या सामने आती हैैं।

मो। आदिल

सोशल मीडिया पर आए पब्लिक कमेंट्स

1-हमारे एरिया में भी वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर किए जाने की जरूरत है। घरों से वेस्ट न उठने की वजह से इधर-उधर वेस्ट फेंकना पड़ता है।

राहुल, फैजुल्लागंज

2-आवारा जानवरों की भी समस्या गंभीर है। नगर निगम को नियमित अंतराल पर आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाना चाहिए।

संकेत, आशियाना

3-संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए घनी आबादी वाले एरियाज में तत्काल फॉगिंग कराए जाने की जरूरत है। अभी तो फिलहाल इस सुविधा का इंतजार है।

अंकुर, सीतापुर रोड

4-तारों के मकड़जाल से मुक्ति दिलाया जाना जरूरी है। प्रयास तो होते हैैं, लेकिन अभी कई इलाकों में तारों के मकड़जाल की समस्या है।

सुदीप, अमौसी