लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने निर्माणाधीन किसान पथ, लखनऊ। कानपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण एवं भूमि अर्जन के संबंध में बैठक की। इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि कहीं सड़क तो कहीं नाला निर्माण में समस्या सामने आ रही है। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि समस्या दूर करके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।
मुआवजा राशि जल्द जारी हो
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनई-6 पैकेज-1 में कुल मुआवजा धनराशि 98.69 करोड़ के सापेक्ष सक्षम प्राधिकारी द्वारा 54.57 करोड़ की मुआवजा राशि दी जा चुकी है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शेष धनराशि भी जल्द जारी की जाए। इसी तरह निर्माण में प्रभावित ग्राम फर्रुखाबाद चिल्लावां में नादरगंज चौराहे से लगभग 180 मीटर तक अर्जित भूमि एवं परिसम्पत्तियों का भुगतान न होने के कारण प्रभावित भू-स्वामियों द्वारा परिसंपत्तियों को नहीं हटाया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य मे मैन पावर व मशीनरी की संख्या में बढ़ोत्तरी कराते हुए कार्य मे तेजी लाई जाए।
सड़क और नाला निर्माण में बाधा
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे एनई-6 पैकेज-1 के निर्माण में प्रभावित ग्राम बनी की गाटा संख्या-547 की अर्जित भूमि की मुआवजा राशि का भुगतान न होने के कारण काश्तकारों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इस पर निर्देश दिए गए कि मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाई जाए। ग्राम अमौसी में सिंचाई विभाग की बाउंड्रीवाल प्रभावित है, जिसकी मूल्यांकित धनराशि को उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अभियंता सिचाई खंड-2 लखनऊ से बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया था, जो अभी तक नहीं मिला। इसकी वजह से बाउंड्रीवाल को नहीं हटाया गया, जिससे नाले के निर्माण में बाधा आ रही है। मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के संबधित अधिकारियों से दोबारा समंवय बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रेरणा स्थल का काम जल्द होगा पूरा
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने बसंतकुंज योजना स्थित (प्रेरणास्थल) में चल रहे निर्माणधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मैन पावर और मशीनरी की संख्या को बढ़ाकर प्रेरणास्थल से जुड़े सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं। इसके साथ ही हॉर्टिकल्चर कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही पाथवे के साथ सभी छह गेट एवं बाउंड्री वॉल की डेंटिंग-पेंटिंग तुरंत कराई जाए।
अंतिम चरण में मिले काम
निरीक्षण के दौरान प्रेरणा स्थल में कैफे एरिया, योगा सेंटर व टॉयलेट एरिया के सिविल कार्य लगभग लास्ट स्टेज में होते हुए पाए गए। मौके पर निर्माणधीन म्यूजियम का कार्य भी तेजी से होते हुए मिला। मंडलायुक्त ने एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि उपयुक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएं।