लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू की नई वीसी के तौर पर प्रो। सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पूर्व वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने उनको कार्यभार सौंपा और शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान के तमाम विभाग के एचओडी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने केजीएमयू की समस्याओं को लेकर जानकारी जुटाई। साथ ही संस्थान में रिक्रूटमेंट पर जोर दिया।

रिक्रूटमेंट में लानी है तेजी

वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने बताया कि संस्थान के विभाग और मरीजों की संख्या को देखते हुए फैकल्टी की कमी है। इसे देखते हुए रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया पर जोर दिया जायेगा, ताकि टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों पदों पर जल्द नियमानुसार भर्ती की जा सके। वहीं, मरीजों को सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए खुले एचआरएफ सेंटर को सुदृढ़ करने का काम किया जाएगा। इसके लिए एचआरएफ की कार्यप्रणाली को पहले समझा जायेगा। साथ ही अन्य जो समस्याएं है, उनको दूर करने का काम किया जायेगा। वहीं, कुछ ओपीडी में मरीजों की सीमित संख्या में रजिस्ट्रेशन पर बताया कि इसके सभी पहलू को देखकर ही आगे कोई निर्णय लिया जायेगा।

*********************************************************

महानिदेशक ने किया रानी लक्ष्मीबाई का निरीक्षण, जताई नाराजगी

राजधानी के कई अस्पतालों से मिल रहीं अव्यवस्था की शिकायतों को देखते हुए डॉ। दीपा त्यागी, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थय ने राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था को देखा और नेत्र परीक्षण अधिकारी से मरीजों की जानकरी लेकर ऑप्टोमेट्रिस्ट को नोटिस देकर जवाब-तलब किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए।

व्यवस्था पुख्ता रखने के दिए निर्देश

महानिदेशक डॉ। दीपा त्यागी सुबह करीब 10 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंच गईं। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। वह सबसे पहले नेत्र रोग विभाग में जांच के लिए पहुंचीं। जहां मरीजों की काफी भीड़ थी। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए दवा, चश्मा और इलाज की जानकारी की। इसके बाद वह आर्थो विभाग की ओपीडी में पहुंचीं। यहां दो कमरों में एक का दरवाजा बंद होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल खोलने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा काउंटर, इलाज आदि व्यवस्था को देखा। साथ ही सीएमएस डॉ। संगीता टंडन को अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।