लखनऊ (ब्यूरो)। यह पांचवीं बार है जब कैट परीक्षा में 100 फीसदी नंबर आए हैं। वर्तमान में एक कोचिंग संस्थान में चीफ मेंटर फॉर कैट की भूमिका में काम कर रहा हूं। परीक्षा में बैठने का मुख्य उद्देश्य केवल अपने को अपडेट करना है। आईआईएम अहमदाबाद से 2011 में एमबीए किया है। सिविल परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार दे चुका हूं।
राहुल शर्मा, 100 परसेंटाइल

सफलता की थी पूरी उम्मीद
विनान लैब रोबोटिक्स के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली, क्योंकि बैक्टीरिया मारने से संबंधित रोबोट तैयार करने थे। इसके लिए अधिक फंड चाहिए था। लिहाजा एमबीए करने के उद्देश्य से कैट परीक्षा की तैयारी की। पहली बार कैट में बैठा, सफलता की पूरी उम्मीद थी। एमबीए करने के बाद नया स्टार्टअप शुरू करूंगा।
मनोज कुशवाहा, 99.75 परसेंटाइल

विदेश से करनी है पीएचडी
एलयू में बीए आनर्स अर्थशास्त्र से लास्ट ईयर में हूं। एमबीए करने के बाद विदेश से पीएचडी करनी है। इसके बाद अपना थिंक टैंक बनाने का लक्ष्य है। विश्व बैंक में नौकरी करने का सपना है। आकाशवाणी, लखनऊ में सीनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत पिता हेमंत द्विवेदी और मां शिवा पांडे ने किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होनी दी।
कृषलय द्विवेदी, 99.36 परसेंटाइल

तनाव लेने की जरूरत नहीं
कैट परीक्षा की तैयारी के लिए तनाव लेने की जरुरत नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि कामर्स बैक ग्राउंड वाले ही कैट में सफल हो सकते हैं। हमने तो लखनऊ नेशनल कॉलेज से बीए किया है। सफलता के लिए अपनी कोचिंग के शिक्षकों को श्रेय दूंगा। मार्केटिंग सेक्टर में कॉरियर बनाने का लक्ष्य है।
आवंतिका डिडवानिया, 99.19 परसेंटाइल