- कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी सुविधा

- कोई प्राइवेट वाहन नहीं जा सकता था प्लेटफॉर्म तक

LUCKNOW: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे कैब-वे फिर से शुरू करने जा रहा है। हालांकि कैब-वे से आने-जाने वाले यात्रियों को कुछ शुल्क भी देना होगा। लखनऊ मेल, शताब्दी और पुष्पक जैसी ट्रेनें कैब-वे प्लेटफॉर्म छह पर आएंगी जबकि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल और शताब्दी प्लेटफॉर्म छह से रवाना होंगी।

रेलकर्मी करेंगे संचालन

कैब-वे की जिम्मेदारी अभी तक प्राइवेट कर्मियों के हाथ में थी। कोरोना के चलते ट्रेनों का संचालन बंद होने से मार्च में ही कैब-वे को बंद कर दिया गया था। अब इसका संचालन रेलवे कर्मी ही करेंगे। यहां आरपीएफ और जीआरपी की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

छह लाख रुपये राजस्व जुटेगा

रेलवे ने तीन दिन प्रयोगिक तौर पर इसका ट्रायल किया जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से करीब 20 हजार रुपये का राजस्व जोड़ा गया है। इससे रेलवे की प्रतिमाह करीब छह लाख रुपये की कमाई होगी। वैक्सीनेशन का काम जब पूरा हो जाएगा तो कैब-वे की जिम्मेदारी फिर प्राइवेट कर्मियों को सौंप दी जाएगी।

बाक्स

कैब-वे किराया सूची

वाहन रुपए

फोर व्हीलर 60 रुपए

थ्री व्हीलर 35 रुपए

टू-व्हीलर 25 रुपए