- तीसरी लहर से निपटने के लिए रेल बोर्ड ने दिए आदेश

LUCKNOW:

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रेलवे बोर्ड के आदेश पर चारबाग स्थित मंडल अस्पताल में बच्चों के लिए वार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। 50 बेड के इस पीडियाट्रिक वार्ड में आईसीयू की सुविधा भी मिलेगी।

स्टाफ के बच्चों का इलाज

250 बेड के मंडल रेल अस्पताल में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में तैनात रेलवे कर्मियों और उनके परिजनों का इलाज होता है। इस अस्पताल में रेलवे ने पर्याप्त ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कर ली है।

मंगाए जा रहे उपकरण

रेलवे ने अपने यहां महिला सíजकल और मेडिकल वार्ड के पास पीडियाट्रिक वार्ड बनाने का आदेश दिया है, जिसमें बच्चों के लिए 50 आईसीयू बेड होंगे। इसके लिए जरूरी मेडिकल उपकरण भी मंगवाए जा रहे हैं। यहां आगे 50 पीडियाट्रिक और 30 बेड कोविड मरीजों के अलावा 250 बेड में से 170 बेड पर गैर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा।