लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद जब बुधवार को झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था की पोल भी खुल गई। प्रमुख मार्गों से लेकर सरकारी कार्यालयों मेें पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रही सही कसर ट्रैफिक व्यवस्था ने पूरी कर दी। हजरतगंज समेत कई प्रमुख प्वाइंट्स पर जाम की समस्या सामने आई, जिसकी वजह से वाहन सवारों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रोड पर भर गया पानी

सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से हजरतगंज, पुराना लखनऊ, फैजाबाद रोड समेत एक दर्जन से अधिक इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। हालात इतने खराब थे कि लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया। जागरण चौराहे से सिकंदरबाग चौराहे की तरफ जाने वाली रोड के किनारे नगर निगम का वेंडिंग जोन है। यहां तो इतना पानी भर गया कि वेंडर्स को अपनी दुकान तक बंद करनी पड़ी। दोपहर तक वेंडिंग जोन में पानी भरा रहा, जिसकी वजह से कई वेंडर्स को वित्तीय नुकसान भी हुआ। इसी तरह घंटाघर के सामने भी जमकर पानी भरा, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन सवार खासे परेशान रहे। शाहनजफ रोड से भी गुजरने वाले स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को जाम की समस्या के साथ ही जलभराव से भी रूबरू होना पड़ा। तेलीबाग एरिया में भी जलभराव की समस्या सामने आई, हालांकि, यहां पर पानी उतरने से लोगों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जलभराव से प्रभावित एरियाज में रहने वाले लोगों की मांग है कि जलनिकासी के लिए जल्द से जल्द इंतजाम किए जाने की जरूरत है।

सरकारी ऑफिसेस में भी पानी

एक तरफ तो प्रमुख मार्गों और मोहल्लों में जलभराव की समस्या सामने आई, वहीं दूसरी तरफ कई सरकारी कार्यालयों जैसे नगर निगम मुख्यालय, जलकल और आरटीओ ऑफिस परिसर में भी पानी भर गया। जिसकी वजह से इन विभागों में आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी निकलने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। पिछली बार जब बारिश हुई थी, तो उस दौरान भी जलभराव की समस्या सामने आई थी।

जलनिकासी के इंतजाम नहीं

अगर बारिश बंद न हुई होती तो साफ है कि शहर के कई अन्य इलाकों में भी जलभराव की समस्या सामने आती। नगर निगम की ओर से नाला सफाई का दावा तो किया जा रहा है,लेकिन हकीकत यह है कि नाला सफाई में कहीं न कहीं लापरवाही बरती जरूर गई है, जिसकी वजह से प्रमुख मार्गों के किनारे जलभराव की समस्या सामने आई है। हैरानी की बात तो यह है कि बुधवार को उन्हीं प्वाइंट्स पर जलभराव की समस्या सामने आई है, जहां पर अक्सर यह समस्या रहती है। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से जलभराव की समस्या के समाधान के लिए स्थाई कदम नहीं उठाए जा रहे हैैं। जिसकी वजह से जनता और फुटकर दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जाम की समस्या भी रही

बारिश बंद होने और जगह-जगह जलभराव के कारण वाहन सवारों को एक दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। शाहनजफ रोड, फैजाबाद रोड, परिवर्तन चौक, लालकुआं रोड, मुंशी पुलिया सर्विस लेन, सेक्टर 25 चौराहा इंदिरानगर समेत कई प्वाइंट्स पर जाम की समस्या सामने आई। जिसकी वजह से वाहन सवारों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में खासा समय लग गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवाब मौजूद तो रहे, लेकिन उन्हें भी जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।