लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार अब निगम प्रशासन की ओर से वर्षा जल संचयन की दिशा में कड़े कदम उठाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत सभी जोन कार्यालयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का फैसला लिया गया है साथ ही सिस्टम लगने के बाद कितना पानी बच रहा है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ लोग पानी बचाएं, इसके लिए सभी वार्डों में जागरुकता अभियान भी चलाए जाने की तैयारी है।

डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा

डीजे आईनेक्स्ट की ओर से वार्डों में गहरा रहे जलसंकट का मुद्दा उठाया गया था। बताया गया था कि कई वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति भयावह है और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए अभी तक बनी योजनाओं की स्थिति भी दिखाई गई थी। जिसके बाद अब निगम प्रशासन इस दिशा में कदम उठाने जा रहा है।

सरकारी कार्यालयों में भी लगेंगे

सरकारी कार्यालयों में भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए संबंधित सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों से पत्र व्यवहार किया जाएगा। वहीं भवन स्वामियों को भी अपने-अपने घरों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए जागरुक किया जाएगा। जिससे हर व्यक्ति जल संरक्षण की दिशा में अपना सहयोग दें।

बजट की कोई दिक्कत नहीं

खास बात यह है कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में इस बार बजट की कोई समस्या सामने नहीं आएगी। शहर सरकार की ओर से पहले ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर दो करोड़ रुपये प्राविधानित किए गए हैं। इस राशि से आसानी से महत्वपूर्ण स्थानों पर उक्त सिस्टम को लगाया जा सकेगा। बजट सदन में भी वर्षा जल संरक्षण विषय पर चर्चा की जाएगी।