लखनऊ (ब्यूरो)। रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह द्वारा स्वीकृत कराई गई परियोजनाओं जैसे निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे एवं अन्य परियोजनाओं के संबंध में एनएचएआई मेंबर आरके पांडेय एवं सड़क परिवहन मंत्री के निजी सचिव वैभव डांगे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

1-लखनऊ आउटर रिंग रोड
आउटर रिंग रोड पैकेज-1 (सुल्तानपुर रोड से बेहटा रोड) कार्यदायी संस्था मेसर्स पीएनसी इंफ्राटेक को रिंग रोड के कार्य को मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह पैकेज-2 (बेहटा रोड से सीतापुर रोड) कार्यदायी संस्था मेसर्स सद्भाव इंफ्रा को रिंग रोड के कार्य को माह जून 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं पैैकेज-3 ए (सीतापुर रोड से कुर्सी रोड) कार्यदायी संस्था मेसर्स डीआरए इंफ्रा को रिंग रोड के कार्य को नवंबर 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।

नवंबर में शुरू होगा फ्लाईओवर का काम
2-आईआईएम तिराहे पर एक फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी निविदा 4 अक्टूबर को खुलेगी। परियोजना निदेशक द्वारा जानकारी दी गई कि नवंबर 2021 में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए नवंबर तक कार्यदायी संस्था को चयनित कर लिया जाएगा।

सांसद प्रतिनिधि ने दिया प्रस्ताव
3-बैठक में मौजूद सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने पीजीआई के सामने जाम की समस्या से निजात के लिए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा गया। इस पर तय हुआ कि परियोजना निदेशक, सांसद प्रतिनिधि के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण करने एवं प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने एक प्रस्ताव दुबग्गा से लेकर कोनेश्वर चौराहे तक दो लेन फ्लाईओवर निर्माण का भी दिया।

ये भी नवंबर तक शुरू होगा
4-खुर्रम नगर फ्लाईओवर को कुकरैल फ्लाईओवर से जोड़ते का काम नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा।