- दिवाली पर कम पटाखे फोड़े जाने और बारिश की वजह से एक्यूआई की स्थिति हुई नियंत्रित

- रविवार को राजधानी का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को 202 रहा एक्यूआई

LUCKNOW

एनजीटी की ओर से पटाखों की बिक्री पर लगाए गए बैन और दिवाली के बाद हुई झमाझम बारिश ने बेतहाशा बढ़ रहे एक्यूआई लेवल को कंट्रोल कर लिया। दिवाली के अगले दिन रविवार को एक्यूआई लेवल तो बढ़ा लेकिन आंकड़ा 400 के नीचे रहा। वहीं रविवार रात हुई जोरदार बारिश के चलते अगले दिन यानि सोमवार को एक्यूआई लेवल में काफी गिरावट देखने को मिली। राजधानी का एक्यूआई लेवल 202 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया, जो पिछले कई दिनों के मुकाबले बेहद कम है।

पटाखे जलते तो 400 पार होता

अगर पटाखे जलते तो निश्चित रूप से एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के अधिक होता। दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 372 रहा, जिसे कम तो नहीं माना जा सकता लेकिन हां, इतना जरूर है कि दिल्ली के मुकाबले कुछ राहत वाला जरूर है। वहीं रविवार रात हुई बारिश इस एक्यूआई लेवल को 202 तक ले आई। हालांकि हवा की गुणवत्ता बेहतर तो नहीं है लेकिन बेहद खतरनाक हालात में भी नहीं है।

एक्यूआई एक नजर में

दिनांक एक्यूआई

16 नवंबर 202

15 नवंबर 372

14 नवंबर 264

13 नवंबर 264

12 नवंबर 269

हर एरिया में स्थिति कंट्रोल में

बारिश की वजह से तालकटोरा जैसे पॉल्यूशन से सर्वाधिक प्रभावित एरिया में भी स्थिति कंट्रोल में नजर आई। 15 नवंबर को जहां तालकटोरा में एक्यूआई लेवल 400 के पार था, वहीं सोमवार को एक्यूआई लेवल में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कमोवेश यही स्थिति लालबाग एरिया में भी देखने को मिली। रविवार को लालबाग एरिया का एक्यूआई लेवल 417 था, वहीं सोमवार को 199 ही दर्ज किया गया। जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश की वजह से पॉल्यूशन लेवल में भारी गिरावट हुई।

एरिया वाइस एक्यूआई

डेट अलीगंज लालबाग तालकटोरा

16 नवंबर 145 199 204

15 नवंबर 339 417 426

(एक्यूआई माइक्रोग्राम प्रति घनमी। में है)

नोट- अगले एक-दो दिनों तक एक्यूआई में गिरावट देखने को मिल सकती है।