लखनऊ (ब्यूरो )। समय से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर लेट पेमेंट लगाया जाता है। मध्यांचल डिस्कॉम के अंतर्गत करीब 28 लाख उपभोक्ता हैैं, जिन्हें लेट पेमेंट जमा करना है। खास बात यह है कि इन सभी उपभोक्ताओं का लेट पेमेंट समाप्त किया जा चुका है।

इस बार बदला स्वरूप

इस बार ओटीएस स्कीम का स्वरूप बदल गया है। जहां पहले इस स्कीम का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को संबंधित उपकेंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था, वहीं अब इस सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है।

किश्त में कंवर्ट तो रजिस्ट्रेशन

इतना जरूर है कि अगर कोई उपभोक्ता बकाया राशि के भुगतान के लिए छह किश्त संबंधी ऑप्शन चुनता है तो उस स्थिति में उसे रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। किश्त में भुगतान किए जाने संबंधी सुविधा सिर्फ उन उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिनका बिजली लोड दो किलोवॉट से कम है।

आपको मिलेगी यह राहत

ओटीएस के अंतर्गत इस बार उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बकाया राशि और ओटीएस में मिलने वाली राहत राशि संबंधी पूरी जानकारी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता आसानी से यह जान पा रहे हैैं कि उनके ऊपर कितनी बकाया राशि है।

कहीं से भी जमा करें राशि

पहले उपभोक्ता सिर्फ अपने संबंधित सबस्टेशन में जाकर ही ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराकर राशि जमा करते थे लेकिन इस बार उपभोक्ता कहीं से भी राशि जमा कर सकते हैैं।

61 लाख होंगे कवर

पूरे मध्यांचल डिस्कॉम की बात की जाए तो करीब 61 लाख उपभोक्ता ओटीएस के अंतर्गत लाभ प्राप्त करेंगे। जबकि ओवरऑल 81 लाख उपभोक्ता डिस्कॉम में आते हैैं। बता दें कि उपभोक्ता 30 नवंबर तक योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैैं।

लगातार हो रही मॉनीटरिंग

सभी उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि इस योजना के अंतर्गत लाभ जरूर लें। योजना समाप्त होने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिनके ऊपर बिजली की बकाया राशि निकलेगी।

सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस और नोटिस के माध्यम से बकाया राशि संबंधी जानकारी दी जा रही है। यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता योजना का लाभ लें और बकाया राशि क्लीयर करें।

सूर्यपाल गंगवार, एमडी, मध्यांचल डिस्कॉम