- एलयू की वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं परिणाम

LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 12 विषयों के नतीजे जारी कर दिए। छात्र-छात्राएं काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अब वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट <द्ग>द्धह्लह्लश्चह्य//www.द्यद्मश्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ/ के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक एमएससी न्यूक्लियर मेडिसिन सेमेस्टर प्रथम, एमएससी रेनेवल एनर्जी सेमेस्टर प्रथम (बैक पेपर), एमएससी प्लांट साइंस सेमेस्टर प्रथम (बैक पेपर), एमएससी प्लांट साइंस प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस), एमएससी जूलाजी प्रथम सेमेस्टर (बैक पेपर), एमएससी मैथमैटिक्स सेमेस्टर प्रथम (बैक पेपर), एमएससी एप्लाइड जियोलाजी सेमेस्टर प्रथम (बैक पेपर), एमलिब आइएससी सेमेस्टर प्रथम (सीबीसीएस), एमए पर्शियन सेमेस्टर प्रथम (सीबीसीएस), एमए साइकोलाजी प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस), एमए एमआइएच प्रथम सेमेस्टर (बैक पेपर), एमए एमएचए प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं।

थ्योरी के आधार पर प्रैक्टिल के नंबर

लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर वार्षिक/सेमेस्टर 2021 की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो। एएम सक्सेना के मुताबिक, अंतिम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं कराई जानी हैं। इन परीक्षाओं में छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक थ्योरी में प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं कालेजों को निर्देश जारी किए हैं।