लखनऊ (ब्यूरो)। पूरे प्रदेश में लगभग 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम पावर कारपोरेशन द्वारा एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड को दिया गया है। उपभोक्ता परिषद ने खुलासा किया कि एलएनटी कंपनी जो प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही ह,ै उसनेे यह माना है कि पूरे प्रदेश में अगस्त 2021 तक 20925 स्मार्ट मीटर खराब होने की शिकायत कंपनी को प्राप्त हुई है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा अभी तक बिजली कंपनियां मानने को तैयार नहीं थीं कि स्मार्ट मीटर में कोई खराबी आ रही है। अब एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड द्वारा जिस कंपनी एलएनटी से मीटर लगवाया जा रहा है, उसने खुद स्वीकार कर लिया है की प्रदेश में हजारों स्मार्ट मीटर खराब होने की शिकायत उसके पास प्राप्त हुई हैं।

होनी चाहिए जांच
परिषद अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे में अब इस बात की जांच होनी चाहिए कि शिकायत के बाद यदि सभी मीटर खराब पाए गए तो ऐसे में मीटर निर्माता कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।