लखनऊ (ब्यूरो)। रैप्सोडी के दूसरे दिन मंगलवार को कंवेंशन सेंटर के स्टेज पर मेडिकोज खूब थिरके। जहां एक ओर मेडिकोज और डाक्टरों ने गाने सुनाकर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। तो वहीं, फैशन शो का तड़का लगाकर हर किसी को लाजवाब कर दिया। तो वहीं, सोलो एवं ग्रुप डांस का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में अन्य मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी भाग लिया गया।

सुनाये अपने अनुभव

सुबह कहती है शाम कहती है, ये जार्जियंस ये महफिल आपको सलाम करती।।। के साथ दास्तान ए जार्जियंस इवेंट का आयोजन किया गया। जहां केजीएमयू के पूर्व सदस्यों ने अपने अनुभव सुनाये। इसमें डॉ। केके वाधवानी ने बताया कि डॉ। कुट्टी को हिंदी बोलना आती थी। ऐसे में वो मच्छरदानी को बच्चादानी कहते थे। डॉ। मंसूर हसन ने बताया कि वो दिन में पांच बार नमाज तो पढ़ते ही है। साथ ही डेली गीता भी पढ़ते है। वहीं, डॉ। मंजू शुक्ला के बारे में बताया गया कि वो कॉलेज के दिनों में बेहद ही शरारती हुआ करती थी। इसके अलावा डॉ। रमाकांत और डॉ। एके श्रीवास्तव ने भी अपने अनुभव शेयर किए।

यह बने लकी विनर

दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के तहत तंबाकू के प्रति जागरूक किया गया। जहां नर्सिंग 2019 बैच अव्वल रहा। इसके अलावा डू इट सिंगिंग इवेंट में फस्र्ट श्रेयांत शर्मा एवं जयदेव विक्रम सेकेंड प्रवीण कुमार एवं चेतना एवं थर्ड आदित्य तेजा एवं प्रिथिका रहे। वहीं, सोलो डांस में मुस्कान सक्सेना, सोलो सिंगिंग में शान्या, जस्ट ए मिनट इवेंट में एकता शर्मा, क्रिएटिव राइटिंग इवेंट में निमिष ने बाजी मारी। जबकि कार्यक्रम का संचालन आयुष मालिक एवं आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया।