- साइकिल चलाने से मजबूत होती है इम्युनिटी

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की शानदार पहल

LUCKNOW:

खुद को हेल्दी रखने के लिए साइकिलिंग बेहद जरूरी है। नियमित रूप से साइकिलिंग करने से खुद को बीमारियों से दूर रखा जा सकता है। साइकिलिंग के कई अन्य फायदे भी हैं। मैं अपनी बात करूं तो मुझे हमेशा से साइकिल चलाने का खासा शौक रहा है। खुद को फिट रखने के लिए मैं डेली साइकिल जरूर चलाता हूं। साइकिलिंग एक बेस्ट एक्सरसाइज भी है और इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है। हम सभी जानते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए स्ट्रांग इम्युनिटी बेहद जरूरी है। ऐसे में बिना वक्त गंवाए साइकिलिंग की दिशा में अपने कदम जरूर बढ़ाएं। इसके अलावा साइकिल ईको-फ्रेंडली साधन भी है। हम अपनी तरफ से साइकिलिंग को प्रमोट भी करते हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि साइकिल को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाएं।

नेचर की सुरक्षा जरूरी

राजधानी में तेजी से पॉल्यूशन फैल रहा है, ऐसे में हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने होंगे। इसकी शुरुआत साइकिल अपनाकर की जा सकती है। हो सके तो आसपास आने-जाने के लिए बाइक या कार की जगह साइकिल का ही यूज करें। इससे तेल की बचत होगी और नेचर की सुरक्षा में आपका सहयोग भी हो जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपने मेगा इवेंट बाइकथॉन सीजन-13 के माध्यम से हमेशा कुछ न कुछ संदेश देता आ रहा है। ऐसे में सभी एक बार फिर इस इवेंट में शामिल होने के लिए अपनी साइकिल के साथ तैयार रहें, ताकि फन के साथ फिटनेस का डबल डोज सबको मिल सके।

- सर्वेश गोयल, चेयरमैन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, लखनऊ