लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से एक बार फिर पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक फ्लाईओवर के नीचे चल रही अवैध पार्किंग को भी बंद कराया गया। जोन-1 में स्वास्थ्य भवन चौराहे से बलरामपुर अस्पताल से लालबत्ती तक एवं मेडिकल कॉलेज चौराहे से जगत नारायण रोड व शिक्षा भवन कैंपस होते हुए कैसरबाग बस अड्डे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ट्रक सामान जब्त किया गया। इसी तरह जोन दो में बुलाकी अड्डा चौराहे से टिकैतराय चौराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 36 अस्थाई ठेला, झुग्गी झोपड़ी व दुकानें हटवाई गईं। जोन तीन में हनुमान सेतु से आईटी चौराहा, निराला नगर मोड़, पुरनिया चौराहा से विंध्याचल मंदिर तक, बायोटेक पार्क से इसरो की दोनों बाउंड्री से होते हुए पहाड़पुर चौराहे तक व कुर्सी रोड की बायीं पटरी से कुल 65 अवैध कब्जे हटाए गए एवं लगभग दो ट्रक सामान जब्त किया गया।

गाडिय़ों का किया गया चालान

जोन चार में मधुरिमा फ्लाई ओवर से होते हुए सीएनजी पेट्रोल पंप तक एवं हिल्टन होटल होते हुए विभूति खंड थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान मधुरिमा के सामने फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से पार्क की गई गाडिय़ों का चालान करते हुए अवैध पार्किंग बंद कराई गई। इसी तरह जोन पांच में आलमबाग चौराहे से अवध चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया।जोन-6 मेंचरक चौराहा होते हुये चौक व कोनेश्वर चौराहे तक एवं उसके आस-पास की जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 53 अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए दो ट्रक सामान भी जब्त किया गया। वहीं, जोन सात और जोन आठ में भी कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

************************************

गंदगी फैलाने वाले 490 लोगों से 75 हजार जुर्माना वसूला

नगर निगम की ओर से रोड पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम टीमों की ओर से शुक्रवार को सभी आठ जोन में अभियान चलाया गया। जिसमें 490 लोगों से 75 हजार जुर्माना वसूला गया।

इस तरह हुई कार्रवाई

- जोन 1 में 34 व्यक्तियों से 2200 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 2 में 46 व्यक्तियों से 2650 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 3 मेंं 77 व्यक्तियों से 12800 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 4 में 76 व्यक्तियों से 5300 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 5 में 46 व्यक्तियों से 2040 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 6 में 101 व्यक्तियों से 32910 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 7 में 59 व्यक्तियों से 2425 रुपये जुर्माना वसूला गया।

- जोन 8 में 51 व्यक्तियों से 14900 रुपये जुर्माना वसूला गया।