लखनऊ (ब्यूरो)। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ रोड्स पर पानी नहीं भरेगा। इसकी वजह यह है कि दोनों तरफ रोड्स के किनारे नाली का निर्माण कराया जाएगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब को मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में दी गई।

इन इलाकों को भी फायदा

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बंथरा स्थित औद्यानिक इकाईयों में जलभराव की समस्या पर एनएचएआई द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कानपुर एक्सप्रेस-वे के डीपीआर में एक्सप्रेस के दोनों तरफ मार्ग के जल निकासी के लिए चौड़ी नाली का निर्माण किया जाना है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रस्तावित नाली के निर्माण के लिए ग्राम-फर्रुखाबाद तहसील सरोजनी नगर में भूमि का अर्जन किया जा चुका है, जिससे संबंधित धनराशि के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। प्रशासन के स्तर से परिसम्पत्तियां हटवाये जाने के बाद नाले की खुदाई का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा, जिससे उक्त समस्या का समाधान हो जायेगा।

बजट भी स्वीकृत

बैठक में अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र अमौसी जनपद लखनऊ का अटल मिशन फेज-2 के अंर्तगत सौदर्यीकरण के कार्य का अनुमानित रुपया 4930.54 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। बजट के लिए शासन के अवस्थापना अनुभाग में कार्रवाई प्रक्रियारत है। जिस पर आयुक्त द्वारा यूपीसीडा को शासन से समंवय स्थापित करते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई पूरा कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जनपद रायबरेली में औद्योगिक स्थानों लालगंज, सलोन महाराजगंज, परशदेपुर, छतोह आदि को यूपीएसआईडीसी से अधिकृत कराए जाने के संबंध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक आयोजित की जानी थी लेकिन नहीं हो सकी।