लखनऊ (ब्यूरो)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना के बाद राजधानी की सभी यूनिवर्सिटीज ने गल्र्स हॉस्टल के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही इंटरनल एडवायजरी भी जारी कर दी है। पूरा जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि यहां ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो। राजधानी में लखनऊ यूनिवर्सिटी, बाबा साहेब भीमराव सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डॉ। शकुंलता मिश्रा पुनर्वास यूनिवर्सिटी सहित आईईटी जैसे संस्थाओं में पूरी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया गया है

लखनऊ यूनिवर्सिटी

एग्जाम के बाद गर्ल्स जाएं घर

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने सभी गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन को निर्देश दिए हैं कि वे हॉस्टल में रहने वाली सभी गल्र्स से बात कर उन्हें जागरूक करें। वार्डन से कहा गया है कि वे समय-समय पर हॉस्टल की जांच करते रहें। गल्र्स से बातें करें और उनकी समस्याओं को समझें। जिन गर्ल्स के एग्जाम हो चुके हैं, उनके पेरेंट्स को बुलाया जाए और उन्हें घर भेज दिया जाए।

ये कदम उठाए जाएंगे

- हॉस्टल में आने वाले सभी लोगों का नाम-पता और अन्य जानकारियां ठीक से दर्ज की जाएं

- हॉस्टल के नियमों का पूरी तरह पालन कराया जाए और सभी के आने-जाने की टाइमिंग का पूरा ध्यान रखा जाए

- हॉस्टलों की सभी खिड़कियों, दरवाजों और अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल पूरा किया जाए

बीबीएयू

जागरूकता को बनाया हथियार

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली गल्र्स को इस घटना के बारे में बताकर जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि इस तरह की घटनाओं से बचा कैसे जाए। गर्ल्स को आपस में बेहतर संवाद रखने को भी कहा गया है।

ये कदम उठाए जाएंगे

- कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा

- किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत वार्डन को सूचित किया जाए

- हॉस्टल आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी

एसएमयू एवं भाषा यूनिवर्सिटी

डॉ। शकुंलता मिश्रा पुनर्वास यूनिवर्सिटी और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में स्थिति छात्राओं के हॉस्टल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। हॉस्टल में छात्राओं की हर समस्या का एक से दो दिनों में समाधान कर पूरी व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। भाषा यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एनबी सिंह ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। बिना पूरी जांच पड़ताल के किसी भी बाहरी व्यक्ति के कैम्पस और हॉस्टल के आसपास नहीं जाने का आदेश दिया गया है।