खनऊ (ब्यूरो )। चार संयोग के चलते बने अति उत्तम नक्षत्र में मनाए गए करवाचौथ को लेकर राजधानी में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सरगी खाने के साथ शुरू हुई। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहीं और जैसे ही रात को चांद निकलने का समय हुआ व्रती महिलाएं पूजा की तैयारियों में लगी गईं। वहीं ऑफिस से देर शाम लौटे पतियों ने पत्नियों को करवाचौथ पर आकर्षक गिफ्ट भी दिए। पहली बार व्रत रख रही सुहागनों ने व्रत पूरा होने पर खुशी जाहिर की और घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया।
मिलकर मनाया करवाचौथ
कई सोसाइटी व संयुक्त परिवारों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवाचौथ का पूजन किया, इस दौरान करवा बदलने की रस्म भी निभाई गई। चांद निकलते ही सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी। जिन महिलाओं के पति दूसरे शहरों में हैं, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से व्रत का पारण किया।