लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के विज्ञान (भौतिक विज्ञान) के दो शोधार्थियों को पेरिस, फ्रांस में होने वाली 8वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मेटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में अपने शोध कार्य का प्रस्तुतिकरण करने का मौका मिलेगा। सर्वेश कुमार अविनाशी और श्वेता 21-22 सितंबर को कार्यक्रम में भाग लेंगे। एलयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इन शोधार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, एलयू के लिए यह बहुत गर्व की बात है, हमारे दो शोधार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए चुना गया है।

डीएसटी से मांगी वित्तीय सहायता
शोधार्थियों ने इस कॉन्फ्रेंस में भागीदारी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के विज्ञान और अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड (एससीईआरबी) से वित्तीय सहायता मांगी है। इसके अलावा, शोध कार्य में अन्य शोधार्थी व केंद्रीय औषधीय अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) की डॉ। दिव्या सिंह और डॉ। कृति शर्मा शामिल हैं। शोधार्थियों के पीएचडी सुपरवाइजर डॉ। सीआर गौतम ने उनके शोध प्रगति से खुशी व्यक्त की और परियोजना में शामिल अन्य शोधार्थियों, जैसे रजत कुमार मिश्रा, सविता कुमारी, एजाज हुसैन और जैरिन फातिमा के योगदान की भी सराहना की। सर्वेश कुमार अविनाशी की प्रस्तुति का टॉपिक मोर्फोलॉजिकल, मैकेनिकल और बायोलॉजिकल विकास पर होगी, जिसमें हाइड्रॉक्सीएपाटाइट और टाइटेनियम कार्बाइड के संयोजन का अध्ययन किया जाएगा, जो इसे बायोमेडिकल क्षेत्र में संभावित उपयोगों की जांच करेगा। वहीं, श्वेता की प्रस्तुति एलए203 डोप्ड मशीनेबल सिलिकेट ग्लास सिरेमिक के संरचनात्मक, मौर्फोलॉजिकल और मैकेनिकल परिदृश्य बायोमेडिकल उपयोगों के लिए पर विचार रखेंगी। उनके शोध में, एलए203 डोप्ड मशीनेबल सिलिकेट ग्लास सिरेमिक की संरचनात्मक, मौर्फोलॉजिकल और मैकेनिकल विशेषताओं का अध्ययन होगा, जो इसे बायोमेडिकल क्षेत्र में संभावित उपयोगों की ओर खोलेगा।