पानी थम गया और बच्चों को स्कूल जाना पड़ा। कुछ पुराने दोस्तों से मिलने की खुशी में तो कुछ रोते हुए स्कूल पहुंचे। सिटी के सभी स्कूल एक जुलाई से ओपन हो गए। सड़कों पर एक बार फिर रौनक वापस लौट आई। कोई अपने पैरेंट्स के साथ तो कोई कंधे पर किताबों का बैग लादे हुए रिक्शे से स्कूल पहुंचा। वहीं स्कूलों के सामने का नजारा और भी अच्छा था। कोई आईस्क्रीम खा रहा था तो कोई चाकलेट की जिद कर रहा था।

स्कूल चलो अभियान
वहीं शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार सागर के नेतृत्व में बड़े इमामबाड़े से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। इस मौके पर बीएसए वीपी सिंह समेत बेसिक शिक्षा के कई टीचर्स और बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर मौजूद थे। इस मौके पर एक रैली का भी आयोजन किया गया। हर बच्चे से स्कूल जाने की बात कह रहे थे।

National News inextlive from India News Desk