- जिला प्रशासन ने कड़ी शर्तो के साथ 15 से दी स्कूल खोलने की परमीशन

- पहले चरण में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की बुलाए जाएंगे

LUCKNOW : राजधानी में 15 अक्टूबर से विगत कई माह से बंद चल रहे स्कूल फिर से गुलजार होंगे। इसको लेकर बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधकों एवं अभिभावक संघ के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सुरक्षा के साथ स्कूलों में पढ़ाई के दिशा-निर्देश जारी किए।

पहले 10वीं और 12वीं की क्लास

पहले चरण में 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही स्कूल बुलाया जाएगा। वहीं ऑनलाइन क्लास प्राथमिकता के आधार पर चलती रहेंगी। इसके बाद 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में बाकी क्लास के बच्चों की स्कूल में पढ़ाई होगी।

स्कूल में दो बेड का मेडिकल रूम

हर स्कूल में एक मेडिकल रूम बनाया जायेगा, जिसमें दो बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी। यहां मेडिकल की बेसिक जानकारी रखने वाले टीचर की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्कूल में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखनी होगी।

तीन घंटे की शिफ्ट में चलेंगे स्कूल

स्कूलों का संचालन तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में किया जाएगा और असेंबली नहीं होगी। साथ ही स्कूल में छह दिन का सप्ताह रहेगा यानी कक्षाएं केवल पांच दिन ही चलेंगी। स्कूल खुलने से पहले क्लास रूम आदि सेनेटाइज किए जाएंगे। वहीं खिड़की-दरवाजे खुले रहेंगे।

वाहन में क्षमता से आधे स्टूडेंट्स

स्कूली वाहनों में निर्धारित क्षमता से आधे स्टूडेंट्स को ही बैठाया जाएगा और वाहन में स्कूल स्टाफ का एक सदस्य जरूर मौजूद रहेगा।

अब नहीं होगा इंटरवल

स्कूलों में बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा, इस दौरान इंटरवल या किसी तरह का ब्रेक नहीं लिया जाएगा। स्पो‌र्ट्स एक्टिविटीज नहीं होंगी। हर स्कूल में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी और स्टूडेंट्स को अपनी पानी की बोतल साथ लानी होगी।

बाक्स

स्कूल रखेंगे ये सावधानियां

- स्टूडेंट्स को एंट्री देने के लिए कम से कम दो गेट खोले जाएंगे

- गेट एवं वॉशरूम के पास होगी सेनेटाइजर की व्यवस्था

- सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पांच-पांच मीटर पर बनेंगे सर्किल

- एक क्लास में अधिकतम 20 स्टूडेंट्स बैठेंगे

- हर मेज पर बैठने वाले का नाम लिखा जाएगा

- वैन व बस में क्षमता से आधे स्टूडेंट्स ही बैठेंगे

- खाने का कोई भी सामान स्कूल लेकर नहीं जा सकेंगे

- क्लास रूम में खिड़कियां व दरवाजे खुले रखे जाएंगे

कड़ी शर्तो के साथ पहले चरण में 10वीं और 12 के स्कूल खोले जाएंगे। सभी स्कूलों जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

- अभिषेक प्रकाश, डीएम

बाक्स

बैठक में ये रहे शामिल

- अनिल अग्रवाल, प्रेसीडेंट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन

- डॉ। जगदीश गांधी, फाउंडर डायरेक्टर, सीएमएस

- डॉ। जावेद आलम खान, च्वाइंट डायरेक्टर, लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट

- डॉ। गीता गांधी, सीएमएस

- डॉ। शर्मिला सिंह, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल

- गीतीका कपूर

- पीटर फैनथम जूनियर

- जीवन खन्ना

- आनंद द्विवेदी, प्रेसीडेंट, स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

- तुषार चेतवानी