- बीते चार दिनों में पांच हजार हुई टेस्टिंग

LUCKNOW: दिल्ली में कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुये राजधानी के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की निगरानी तेज कर दी गई है। वहीं जहां जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग को तेज कर दिया गया है वहीं अब टोल प्लाजा पर भी स्क्रीनिंग व टेस्िटग का काम शुरू किया जायेगा। बीते चार दिनों में करीब पांच हजार सैंपल की जांच कराई गई है, जिसमें 7 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

टोल प्लाजा पर भी हो टेस्टिंग

सीएमओ डॉ। संजय भटनागर के मुताबिक एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन के अलावा बड़ी संख्या में लोग सड़क के रास्ते भी राजधानी आते हैं। ऐसे में इनकी भी निगरानी बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुये एक्सप्रेस वे पर बने टोल प्लाजा पर भी स्क्रीनिंग व टेस्टिंग का काम किया जायेगा, जिसे एक-दो दिनों के भीतर शुरू कर दिया जायेगा।

सात मिले पॉजिटिव

रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर टीमों द्वारा लगातार पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की जा रही है। लक्षण वालों की जांच भी कराई जा रही है, जिसके तहत अब तक 3500 एंटीजन और 1500 आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है। इसमें 1 एंटीजन और 6 आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि सर्विलांस के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग कराई जा सके।

कोट

बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से भी राजधानी में आते हैं। इसको देखते हुए अब टोल प्लाजा पर भी जांच की जायेगी।

- डॉ। संजय भटनागर, सीएमओ