लखनऊ (ब्यूरो)। दो वर्ष पहले गोसाईगंज एरिया को कम कर बनाया गया सुशांत गोल्फ सिटी थाना उधार के मकान में चल रहा है। हालांकि सुशांत गोल्फ सिटी एरिया में कॉलोनाइजर की तरफ से थाना व फायर स्टेशन के लिए जमीन का प्लान पहले से था। हालांकि अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है। सुशांत गोल्फ सिटी के एक मकान में थाना संचालित हैैं।

यह है पांच थाने

1. थाना सुशांत गोल्फ सिटी
2. थाना गोमती नगर विस्तार
3. थाना शेरपुर
4. थाना बीबीडी
5. थाना गौतम पल्ली


चौकी में चल रहा थाना
गोमती नगर थाना से एरिया को कम कर गोमती नगर विस्तार थाना बनाया गया। वर्तमान में गोमती नगर विस्तार थाना गोमती नगर की पुरानी चौकी मकदूमपुर चौकी में चल रहा है। हालांकि कम एरिया होने के वजह से कई बार दिक्कतों को भी फेस करना पड़ता है। गोमती नगर विस्तार थाना के लिए दो बार एलडीए से जमीन को लेकर फैसला हो चुका है, लेकिन हर बार रजिस्ट्री में पेंच फंसने के चलते थाने की जमीन फाइनल नहीं हो पा रही है।

बिना हवालात के चल रहे थाने
नए थाने शेरपुर, बीबीडी व बिजनौर के साथ-साथ पुराना थाना गौतमपल्ली भी उधार व पुलिस चौकी से ही संचालित हो रहे है। इन थानों में हवालात तक नहीं है। चारों थानों के लिए काफी दिनों से जमीन की तलाश चल रही है। हालांकि सरोजनी नगर थाना को काट कर बनाए गए बिजनौर थाना की जमीन करीब करीब फाइनल हो चुकी है। जल्द ही इस काम भी शुरू हो सकता है।

आवास पर चल रहा थाना
इंदिरानगर थाना बने लंबा समय हो गया। इंदिरानगर थाना आवास विकास के एक मकान से संचालित हो रहा है। हालांकि इंदिरा नगर थाना की बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन थाना को अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया। अभी भी वह आवास विकास के दो मंजिला इमारत में संचालित हो रही है, जिसमें दिव्यांग थाना परिसर तक नहीं पहुंच सकते हैैं।