लखनऊ (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि युवक की तलाश में घटनास्थल से आस-पास कई लोगों से पूछताछ की गई। रविवार सुबह से पांच टीम बनाकर अटल चौराहे से लेकर सिकंदरबाग व मीराबाई मार्ग से लेकर नरही, सुल्तानगंज व आस-पास इलाके में लगे करीब 70 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। आईटीएमएस के कैमरे में अंधेरे के चलते युवक के बुलेट की फुटेज काफी खराब मिली है। वहीं मीराबाई मार्ग स्थिति वीआईपी गेस्ट हाउस के पास एक प्राइवेट ऑफिस में लगे सीसीटीवी में युवक कैद हुआ है। युवक की बुलेट में नंबर नहीं लिखा है।

रिक्शा वाले की लेंगे मदद
इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि युवक की तलाश में पांच टीम लगाई हैं। युवक के हुलिया के आधार पर माना जा रहा है कि वह आस-पास का रहने वाला है। इसके अलावा युवती तक पहुंचने के लिए दूसरे बिंदु पर जांच की जा रही है। युवती के मिलने पर युवक के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। युवती तक पहुंचने के लिए उस रिक्शा वाले की तलाश की जा रही है जो युवती को लेकर जाते हुए दिखा है। रिक्शा वाले के मिलने पर युवती तक पहुंचा जा सकेगा।

चालीस रुपये में तय हुआ था रिक्शा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती घटना के बाद पास खड़े रिक्शे से गोमती बैराज के लिए गई थी। बैराज तक रिक्शा चालक ने 40 रुपये मांगे थे। रिक्शा चालक के ज्यादा पैसे मांगने पर बुलेट सवार युवक ने उसे भी गाली दी थी। पुलिस अब रिक्शा चालक की तलाश कर रही ताकि यह पता चल सके कि उसने आखिर युवती को कहां छोड़ा था।


सोशल मीडिया पर लोग मांग रहे इंसाफ
युवती की सरेआम बीच चौराहे पर पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों में इसे लेकर गुस्सा है। रविवार को भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और शोहदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने बीच रोड पर युवती से अभद्रता करने वाले युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। हजरतगंज थाने की टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवती से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में इंस्पेक्टर हजरगंज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही युवक को तलाश लिया जाएगा।

डॉ ख्याति गर्ग, डीसीपी सेंट्रल