- गोरखपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की सिप्स अस्पताल में हुई मौत

LUCKNOW:राजधानी में रविवार को ब्लैक फंगस से गोरखपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। उसका इलाज सिप्स अस्पताल में चल रहा था। मरीज वेंटिलेटर पर था और इंफेक्शन अधिक होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। गौरतलब है कि अब तक राजधानी में ब्लैक फंगस से दो लोगों की जान जा चुकी है।

फैल चुका था इंफेक्शन

अस्पताल के प्रमुख डॉ। आरके मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर निवासी मरीज उनके यहां 14 मई को भर्ती कराया गया था। इंफेक्शन काफी फैल जाने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। मरीज के चेहरे, दोनों आंख से लेकर दिमाग तक इंफेक्शन पहुंच गया था। मरीज 15 से 20 दिन पहले कोविड निगेटिव हो चुका था। गोरखपुर में हालत बिगड़ने पर उसे यहां लाया गया था। हमारे अस्पताल से ब्लैक फंगस के चार मरीज घर जा चुके हैं और इस समय दो मरीज सीरियस कंडीशन में हैं। एक की तो आंख भी निकाली जा चुकी है।

बाक्स

राजधानी में 18 मरीज

राजधानी में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों की इलाज चल रहा है। इसमें 13 मरीज केजीएमयू, 3 मरीज लोहिया संस्थान और 2 मरीज सिप्स अस्पताल में हैं। वहीं दो मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।