लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी व सेफ सिटी की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में हुई। मंडलायुक्त ने सबसे पहले अमीरुदौला लाइब्रेरी के सिविल कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संबंधित द्वारा बताया गया कि सिविल के सभी कार्य पूरे हो गए हैैं, केवल फाउंटेन का सिविल का कार्य शेष बचा है। बैठक में यह भी साफ हुआ कि 15 जनवरी तक सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का कार्य पूरा हो जाएगा।
मास्टर प्लान के तहत ही काम
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हेरिटेज एरिया में मास्टर प्लान के तहत ही कार्य किए जाएं। अनावश्यक रूप से हेरिटेज एरिया में छेड़छाड़ न की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेंडरिंग के कार्य बिना किसी विलंब के हों। स्मार्ट रोड फेज 1 व फेज 2 के रोड पर से डेड वायर, केबल व टेलीकाम के तार बिल्कुल बाहर नहीं दिखना चाहिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया की भारतखंडे (कल्याण मंडप) के सौंदर्यीकरण के कार्य का टेंडरिंग करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जीर्णोद्धार के नवीन कार्यों की डिजाइन व ड्राइंग का सत्यापन क्षेत्रीय स्पोर्ट्स ऑफिसर द्वारा किया जाएगा।
आईआईएम रोड पर 50 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एलडीए प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आईआईएम रोड पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि वीरेन्द्र यादव, जन्तुन निशा, हबीबुन निशा, हसीम बेग व नफीस बेग द्वारा सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आईआईएम रोड पर ग्राम-सैदापुर में मुबारकपुर चौराहे के पास लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउंड्रीवॉल, बिजली के खंभे व भूखंडों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया।