लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बेखौफ लुटेरों ने बीते 36 घंटों के दौरान लूट की चार वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन सभी मामलों में केस दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। इनमें से लूट की एक वारदात सबसे सुरक्षित माने जाने वाले 1090 चौराहा पर भी हुई है।

काम से वापस लौट रही थी घर

कालिदास मार्ग निवासी सायरोन मैसी ने बताया कि वह गोमती नगर स्थित एक अस्पताल में नर्स है। वह अस्पताल से घर ई-रिक्शा से लौट रही थी। 1090 चौराहा पर जियामऊ की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसका पर्स छीनकर भाग गए। गौतमपल्ली प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। जिसमें दो युवक एक हीरोहोंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर जाते दिखे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एक्टिवा से गिरी मां-बेटी

अलीगंज के पुरनिया फ्लाईओवर पर बेटी संग स्कूटी से घर जा रही महिला का बाइक सवार लुटेरों ने पर्स छीना। इस दौरान स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फैजूल्लागंज निवासी हीमा श्रीवास्तव ने बताया कि वह मंगलवार शाम बेटी के साथ शॉपिंग कर घर लौट रही थीं।

पर्स छीनने वाले को पीड़िता ने पकड़ा

सैरपुर थानाक्षेत्र कमलाबाद बढ़ौली निवासी सरिता सिंह बादशाहनगर में एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। मंगलवार को वह कर्मचारी बलराम के साथ स्कूटी से दफ्तर जा रही थी। बादशाहनगर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने उनका पर्स छीन लिया। पीड़िता ने लुटेरे का पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरे की पहचान त्रिवेणीनगर निवासी कृष्णा अवस्थी के रूप में हुई है। उस पर 18 केस दर्ज हैं।

बीकॉम छात्रा से मोबाइल छीना

सरोजीनगर के अमौसी निवासी कलश बाजपेई बीकॉम की छात्रा है। सोमवार को वह कोचिंग से घर आ रही थी। शांतिनगर में पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरे उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।