- खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली के बीच बिछेगी तीसरी लाइन

LUCKNOW:

दक्षिण मध्य रेलवे अपने यहां खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाएगा। इसके चलते 11 से 16 अप्रैल तक प्री नान इंटरलाक और 17 से 24 अप्रैल तक नान इंटरलाक कार्य के कारण रेलवे मेगा ब्लाक लेगा। इस कारण लखनऊ से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी।

ये ट्रेन निरस्त

ट्रेन 02511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती सागर 11, 15, 16, 18, 22 व 23 अप्रैल को जबकि 02521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह 02522 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 व 23 अप्रैल को, ट्रेन 05023 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल को, 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 15 व 22 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 14 व 21 अप्रैल को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकंदराबादएक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलेगी। ट्रेन 02590 सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल 11, 15 व 22 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड़-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलेगी। ट्रेन 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 10, 17 व 24 अप्रैल को इसी परिवर्तित रूट पर चलेगी। ट्रेन 02592 यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल आठ, 12 व 19 अप्रैल को भी इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद सिकंदराबाद होकर संचालित होगी।

मुंबई के लिए कल चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुंबई से वहां लॉकडाउन की आशंका और यहां पंचायत चुनाव के चलते ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगी है। इसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। एक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को भी लखनऊ के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन से यात्री लखनऊ से वापसी मुंबई की यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन 01120 स्पेशल 10 अप्रैल की सुबह चार बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण होकर अगले दिन सुबह चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास की आठ, सेकेंड सीटिंग क्लास की आठ, एसी थर्ड की दो बोगियां होंगी।