- छावनी में 25 हजार रुपये तक होगा सीवर कनेक्शन चार्ज

- 30 दिसंबर को बोर्ड बैठक में आएगा शुल्क तय करने का प्रस्ताव

LUCKNOW :

आजादी के बाद पहली बार छावनी में बिछाई जा रही सीवर लाइन में कनेक्शन लेने के लिए शुल्क जल्द ही तय कर दिया जाएगा। प्रति घर कनेक्शन के लिए चार श्रेणी बनाई जाएंगी। इसके अनुसार न्यूनतम 14740 और अधिकतम 24939 रुपये देने पड़ सकते हैं। हालांकि, शुल्क 30 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में तय किया जाएगा। वहीं, बोर्ड बैठक में सदन इस शुल्क को लेकर गरमा सकता है।

एसटीपी का भी निर्माण शुरू

छावनी के असैन्य इलाकों में सीवर लाइन बिछाने के साथ एसटीपी निर्माण का काम शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा और हर घर का सीवर लाइन कनेक्शन चार्ज तय करने के लिए 30 दिसंबर को बोर्ड बैठक होगी। छावनी परिषद ने जो प्रस्ताव बनाया है। उसके तहत कनेक्शन के लिए पाइप डालते समय सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर उसकी मरम्मत का खर्च भी शामिल किया गया है। खड़ंजा से लेकर सीवर लाइन की पाइप डालने पर प्रति घर 14740 रुपये का खर्च आएगा। जबकि इंटरलॉकिंग वाली सड़क में से सीवर लाइन डालने का खर्च 17036 रुपये, डामरयुक्त सड़क में से पाइप लाइन डालने पर 22746 रुपये प्रति कनेक्शन की लागत आएगी। वहीं, सबसे अधिक 24939 रुपये का खर्च आरसीसी रोड में से सीवर लाइन डालने पर आएगा। पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, निर्वाचित सदस्य संजय वैश्य, रीना सिंघानियां और जगदीश प्रसाद सहित अन्य सदस्य सीवर कनेक्शन शुल्क को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे। करीब पांच हजार घरों को सीवर लाइन से कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा इलाका सदर बाजार का है। जहां छावनी परिषद के आठ में से पांच वार्ड आते हैं।